होम /न्यूज /बिहार /Patna Weather Update: तापमान में भारी गिरावट के साथ बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Patna Weather Update: तापमान में भारी गिरावट के साथ बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

रविवार को सबसे ठंडा गया जिला बन गया. वहीं, राजधानी पटना में घना कोहरा दिखने को मिला. पूर्णिया में भी आंशिक कोहरा छाया र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. पटना समेत प्रदेश के तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां पटना समेत 22 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हुई है, वहीं धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. पटना के मौसम वैज्ञानिक सौरव कुमार की मानें तो दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की और गिरावट आने से सुबह और शाम में ठंड बढ़ सकती है.

बारिश का अनुमान

पहाड़ों से सटे कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि, ज्यादातर मैदानी इलाकों में तापमान में बदलाव हो रहा है. बिहार में दिन में तेज धूप निकल रही है, पर कल सुबह घना कोहरा भी देखने को मिला था. शाम और सुबह के समय हवा की वजह से ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश हुई है. बिहार में भी 30-31 को बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. दिन में बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

कल पांच डिग्री गिरा तापमान

रविवार को सबसे ठंडा गया जिला बन गया. वहीं, राजधानी पटना में घना कोहरा दिखने को मिला. पूर्णिया में भी आंशिक कोहरा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पांच दिनों बाद पटना के न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी समेत प्रदेश के 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है.

5 फरवरी के बाद से बदल जाएगा मौसम

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी से राहत मिल गई है, मगर सर्दी गई नहीं है. सर्दी के थर्ड वेव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में ठंड एक बार फिर से आएगी. एक फरवरी से राज्य का मौसम बदल जाएगा. इसका असर 4-5 दिनों तक देखने को मिलेगा. इस दौरान दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि माघ पूर्णिमा यानी 5 फरवरी के बाद से बिहार का मौसम बदलेगा. तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने लगेगी.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें