पटना समेत बिहार के कई शहरों में आसमान में बादलों और धूप की आंख मिचौनी दिख रही है.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. प्रदेश के मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है. बिहार की राजधानी में मंगलवार सुबह से ही धूप खिली रही. हालांकि ठंड की सिहरन अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. लोगों को धूप में रहने पर राहत जरूर मिल रही है, लेकिन घर के अंदर अब भी सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं कुछ जिलों में धुंध और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित है. सिवान समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी देखी गई. पटना का अधिकतम तापमान में सामान्य से 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई यानी तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने सूबे में तापमान की स्थिति को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम पारे में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. मतलब साफ है कि लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्म शेखपुरा और खगड़िया जैसे शहर रहे. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, औरंगाबाद में 27.2 डिग्री, रोहतास में 27.5, बेगूसराय में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar weather, PATNA NEWS