दूल्हे की हरकत से नाराज होकर दुल्हन धरने पर बैठ गयी थी.
पटना. हर दुल्हन (Bride) का सपना होता है कि शादी के बाद उसका पति उसे बहुत प्यार करें. इसी अरमान के साथ वह शादी के बाद अपने माता-पिता का घर छोड़कर अपने ससुराल जाती है. बिहार में भी एक दुल्हन यह सोचकर अपने पति के साथ शादी के बाद अपने ससुराल रवाना हुई. पर उसे क्या पता था कि सुहागरात की सेज (Wedding First Night) पर दूल्हा उसके साथ ऐसा काम करेगा जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल दूल्हे के सुहागरात के कारनामे के खिलाफ दुल्हन अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई.
बता दें, यह पूरा विवाद पिछले तीन सालों से चला रहा है. साल 2019 में पटना के राजीव नगर (Patna Rajiv Nagar) के रहने वाले रोहित की शादी धूम-धड़ाके गाजे-बाजे के साथ स्मिता से हुई थी. लेकिन दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगे.
बताया जा रहा है कि सुहागरात पर दूल्हे और दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दुल्हन ने कथित रूप से चप्पलों से दूल्हे की पिटाई कर दी और अपने मायके चली गई. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और ससुराल की तरफ से दुल्हन को लेने कोई नहीं गया. अचानक बहू अपने परिजनों के साथ ससुराल आ गई और धरने पर बैठकर हंगामा करने लगी. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला करीब एक साल पुराना है.
बता दें, इससे पहले भी सुहागरात के दिन दूल्हा और दुल्हन के बीच विवाद और मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ मामले में पहले दूल्हे ने दुल्हन के साथ मारपीट की थी तो वहीं कुछ मामलों में लुटेरी दुल्हन का मामला भी सामने आया था. बहरहाल शादी के साथ इस तरह का विवाद आने को लेकर तरह-तरह चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहता हैं.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Wedding story
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना