पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम की गूंज बिहार में भी सुनाई दे रही है.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (West Bengal Assembly Election Result 2021) की गूंज बिहार (Bihar) में भी सुनाई दे रही है. बिहार में विपक्षी दलों की तरफ से टीएमसी (TMC) की बड़ी जीत और बीजेपी (BJP) की हार पर खुशी जताई जा रही है. लेकिन, बंगाल में मिली हार पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों की तरफ से भी तंज कसा जा रहा है. बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही जेडीयू हो या फिर सरकार में शामिल 'हम' कुछ खुलकर तो थोड़ा इशारों -इशारों में तंज कस रहे हैं. बात अगर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू की करें तो उपेन्द्र कुशवाहा की तरफ से ममता बनर्जी को बधाई देते हुए जो ट्वीट किया गया है उसमें बीजेपी पर कटाक्ष साफ दिख रहा है. दूसरी तरफ जीतनराम मांझी की पार्टी हम की तरफ से बीजेपी की रणनीति में चूक बताकर निशाना साधा गया है. हम ने ममता बनर्जी की खूब तारीफ की है.
हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने अपने बयान में कहा है कि, कहीं न कहीं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से चूक हुई है. इसका नतीजा बंगाल में देखने को मिल रहा है. इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि अगर हम शब्दों का अनैतिक वार करते हैं तो इससे जनता को भी ठेस पहुंचती है और उसका बदला वो वोटों से लेती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar NDA, BJP, RJD, Tejashwi Yadav, West Bengal Assembly Election 2021, West Bengal Assembly Election Result 2021