पटना से रांची के लिए वंदे भारत चलाने की तैयारी.
पटना. बिहार और झारखंड के लोगों को शीघ्र ही बड़ी सौगात मिल सकती है. बताया जा रहा है कि पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन (Patna to Ranchi Vande Bharat Express Train) चलाने पर लगभग सहमति बन गई है. है. माना जा रहा है कि जल्द ही उद्घाटन की तारीख मिल जाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसको हरी झंडी दिखाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि रेल मंत्रालय 25 अप्रैल से राजधानी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर दौड़ा सकता है. इसके चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. हालांकि, टाइमिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के अफसरों से रेल मंत्रालय ने सूचना देने के लिए कहा. जानकारी के अनुसार, एक बार उद्घाटन की तारीख आते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी. इसके साथ ही यात्री इस ट्रेन से सफर का आनंद लेने के लिए अपना रिजर्वेशन भी करवा सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, आगामी 25 अप्रैल 2023 से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. केवल 6 घंटे में अब लोग पटना से रांची ट्रेन पहुंच पाएंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार, ट्रेन रांची, टाटी सिल्वे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग होते हुए पटना पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन सुबह 7: 30 बजे रांची से चलेगी और दोपहर दो बजे पटना पहुंचेगी. फिर पटना से दोपहर 3:30 बजे चलकर रात 10: 30 बजे रांची पहुंचेगी.
यह भी बताया जा रहा है कि टाइमिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकारियों से रेल मंत्रालय ने जानकारी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि रांची-पटना के बीच वंदे भारत चलाने पर लगभग सहमति बन गई है. रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का मेंटनेंस हटिया यार्ड में होगा.
इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस रांची में होगा. वहीं, सेकेंडरी मेंटनेंस पटना में होगा. बता दें कि ये बिहार और झारखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है जो इन दो राज्यों को जोड़ेगी. इसे लेकर रेलवे के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस पूरे मामले में रेलवे की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
.
Tags: Bihar new train, Bihar News, Vande bharat train