होम /न्यूज /बिहार /Patna News : जहां खुशी मन से जाना नहीं चाहता कोई, वहां एक साथ मना रहे छठ, नवरात्र और रमजान, जानें कहां?

Patna News : जहां खुशी मन से जाना नहीं चाहता कोई, वहां एक साथ मना रहे छठ, नवरात्र और रमजान, जानें कहां?

फाइल तस्वीर 

फाइल तस्वीर 

जेल के अंदर महिला और पुरूष कैदियों ने रमजान और व्रतों से माहौल भक्तिमय बना दिया है. इसको लेकर जेल अधीक्षक ई. जीतेंद्र क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सच्चिदानंद

पटना.लोगों की जिंदगी में आस्था का बड़ा महत्व होता है. लोग चाहे सात समंदर पार हों या फिर सलाखों के पीछे, अपने त्योहार को मानना नहीं भूलते. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है राजधानी के बेऊर जेल में. पटना के बेऊर जेल में माहौल भक्तिमय हो गया है. एक ही जगह पर कोई नमाज पढ़ रहा है, तो कोई मां दुर्गा की उपासना में रमा हुआ है.

वहीं चैती छठ को लेकर भी बंदी व्रत शुरू कर चुके हैं. जेल के अंदर महिला और पुरूष कैदियों ने रमजान और व्रतों से माहौल भक्तिमय बना दिया है. इसको लेकर जेल अधीक्षक ई. जीतेंद्र कुमार की माने तो नवरात्र, छठ पूजा और रमजान को लेकर कैदियों को जरूरत का सामान जेल प्रशासन उपलब्ध करा रहा है़.

कैदी कर रहे खुदा की इबादत

जेल अधीक्षक ई. जीतेंद्र कुमार का कहना है कि बेऊर जेल में बंद 128 मुस्लिम पुरुष और सात महिला कैदी रमजान को लेकर रोजा रख रही हैं. खास बात है कि एक गैर मुस्लिम कैदी संतोष चौरसिया भी रोजा रख रहे हैं. तो वहीं चार पुरुष और चार महिला बंदी इस बार चैती छठ कर रहे हैं.

कारा प्रशासन के अनुसार, भगवान भास्कर की उपासना करने वाले कैदियों के लिए पूजन सामग्री, वस्त्र आदि की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा रोजादारों के लिए इफ्तार, खाना और सेहरी की व्यवस्था की जा रही है. रोजादारों को अलग वार्ड में रहने की व्यवस्था की गई है.

परिसर में मौजूद तालाब में होगा अर्घ्य

बेऊर के कई कैदी छठ, नवरात्र की पूजा कर रहे हैं, तो कई कैदी रमजान में रोजा भी रख रहे हैं. जेल के अंदर बने तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मुस्लिम बंदियों के लिए नमाज पढ़ने की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं कई गंभीर मामलों में बंद कैदी भी इस समय खुदा की इबादत में लीन हैं. PFI से जुड़े मो. काफिल, मुंगेर एके 47 मामले में बंद मो. इरफान, माे. नियाजुर रहमान, मो. मुर्शिद, मंजर, समेत कई कैदी रोजा रख रहे हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें