राष्ट्रीय जनता दल के लिहाज से वर्ष 2021 कैसा रहा इस रिपोर्ट में पढ़ें.
रिपोर्ट- ऋतु रोहिणी
पटना. बिहार के लिहाज से साल 2021 काफी महत्वपूर्ण रहा जहां डेढ़ दशक तक सत्ता पर काबिज रहने के बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर मौका मिला और तमाम उठापटक के बाद नीतीश ने बिहार की कमान संभाली. नीतीश कुमार के लिए ये सफर आसान नहीं रहा. कोरोना, शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार उन पर उंगलियां उठती रहीं.
इधर बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद के लिए भी यह साल काफी अहम रहा. जहां लालू प्रसाद यादव 3 साल बाद बिहार की धरती पर वापस लौटे तो वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया. आइए आपको बताते हैं कि बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद की लिहाज से कैसा रहा साल 2021.
साल 2020 के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसकी कमान खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संभाली थी और जमकर मेहनत भी की थी. परिणाम आए, लेकिन मेहनत रंग नहीं ला सकी. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में बने रहे. कहा जा सकता है कि तेजस्वी यादव ने जिस नए साल 2021 की कल्पना 2020 के अंत में व्यक्त की थी, जिसमें उनकी पार्टी सरकार में होती वो पूरा न हो सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Year Ender 2021
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!