योगी सरकार ने शुरू की नोएडा-गाजियाबाद से पटना के लिए डायरेक्ट बस सेवा, जानें किराया सहित सबकुछ

यूपी रोडवेज ने नोएडा और गाजियाबाद से पटना के लिए एक बस सेवा की शुरुआत की है.
New Year Gift: यूपी रोडवेज (UP Roadways) ने नोएडा और गाजियाबाद (Noida & Ghaziabad) से पटना (Patna) के लिए एक बस सेवा (Bus Services) की शुरुआत की है. यह बस सेवा दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डा से सटे कौशांबी बस अड्डे से शुरू की गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 31, 2020, 6:23 PM IST
नोएडा. योगी सरकार (Yogi Government) ने नए साल से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले बिहार के लोगों को खुशियों की नई सौगात दी है. नए साल की शुरुआत से कुछ ही घंटे पहले यूपी रोडवेज (UP Roadways) ने नोएडा और गाजियाबाद (Noida & Ghaziabad) से पटना (Patna) के लिए एक बस सेवा (Bus Services) की शुरुआत की है. यह बस सेवा कौशांबी बस अड्डा से चलकर नोएडा डिपो होते हुए पटना के लिए रवाना होगी. यूपी रोडवेज की यह बस सेवा शाम 5 बजे के करीब कौशांबी से चलेगी और नोएडा डिपो पर इसके पहुंचने का समय शाम 5 बज कर 40 मिनट होगी. बस अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी. यह बस लखनऊ के आलमबाग बस अड्डा, अयोध्या और गोरखपुर होते हुए अगले दिन पटना पहुंचेगी.
पटना के लिए नोएडा-गाजियाबाद से डायरेक्ट बस सेवा
बता दें कि पिछले कई महीनों से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन इस सेवा को लेकर तैयारी कर रही थी. आखिरकार साल के अंतिम दिन गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से सीधी एसी जनरथ बस सेवा पटना के लिए शुरू हुई.
जानें किराया और रुट्स के बारे में
साहिबाबाद बस डिपो के प्रबंधक के मुताबिक कौशांबी से पटना तक का किराया 2 हजार 30 रुपए रखा गया है. पहले पटना के लिए गाजियाबाद और नोएडा से बस सेवा नहीं थी. लोगों को बस बदल-बदल कर पटना जाना पड़ता था. पहले पटना जाने के लिए लोगों को गोरखपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब डायरेक्ट पटना के लिए यूपी रोडवेज की यह सेवा शुरू की गई है. बस वापसी में पटना से सुबह 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे कौशांबी बस डिपो पहुंचेगी. इस बस में कुल 42 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें:आपके लिए इसका मतलब! बिहार में गठबंधन धर्म की क्यों दुहाई दे रही है JDU, क्या नई बीजेपी भूल गई है दोस्ती निभाना?
इन शहरों के लोगों को होगा फायदा
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बिहार के खासकर पटना और आसपास शहरों के लोग मोबाइल नंबर 9711120699 पर बस सेवा के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. बिहार के अन्य शहरों के लिए पहले से ही कौशांबी बस डिपो से प्राइवेट बस सेवा शुरू थी, लेकिन डायरेक्ट पटना के लिए यह सेवा शुरू होने से पटना के आस-पास के शहरों नालंदा, जहानाबाद, गया, बाढ़, बख्तियारपुर, हाजीपुर, सारण और बेगूसराय के लोगों को काफी सुविधा होगी.
पटना के लिए नोएडा-गाजियाबाद से डायरेक्ट बस सेवा
बता दें कि पिछले कई महीनों से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन इस सेवा को लेकर तैयारी कर रही थी. आखिरकार साल के अंतिम दिन गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से सीधी एसी जनरथ बस सेवा पटना के लिए शुरू हुई.

नए साल के ठीक पहले बिहार केलोगों को योगी सरकार ने खुशखबरी दी है.
साहिबाबाद बस डिपो के प्रबंधक के मुताबिक कौशांबी से पटना तक का किराया 2 हजार 30 रुपए रखा गया है. पहले पटना के लिए गाजियाबाद और नोएडा से बस सेवा नहीं थी. लोगों को बस बदल-बदल कर पटना जाना पड़ता था. पहले पटना जाने के लिए लोगों को गोरखपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब डायरेक्ट पटना के लिए यूपी रोडवेज की यह सेवा शुरू की गई है. बस वापसी में पटना से सुबह 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे कौशांबी बस डिपो पहुंचेगी. इस बस में कुल 42 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें:आपके लिए इसका मतलब! बिहार में गठबंधन धर्म की क्यों दुहाई दे रही है JDU, क्या नई बीजेपी भूल गई है दोस्ती निभाना?
इन शहरों के लोगों को होगा फायदा
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बिहार के खासकर पटना और आसपास शहरों के लोग मोबाइल नंबर 9711120699 पर बस सेवा के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. बिहार के अन्य शहरों के लिए पहले से ही कौशांबी बस डिपो से प्राइवेट बस सेवा शुरू थी, लेकिन डायरेक्ट पटना के लिए यह सेवा शुरू होने से पटना के आस-पास के शहरों नालंदा, जहानाबाद, गया, बाढ़, बख्तियारपुर, हाजीपुर, सारण और बेगूसराय के लोगों को काफी सुविधा होगी.