पटना. राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं कमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला सिटी इलाके से है जहां के आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भठ्ठी मोहल्ला विश्वकर्मा मंदिर के समीप देर रात आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भठ्ठी मोहल्ला निवासी योगेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार उर्फ लाजो कुमार के रूप में की गई है.
घटना को अंजाम देने का आरोप उसी मोहल्ले के रहने वाले उसके पुराने साथी लल्लू साव पर लगा है. बताया जाता है कि रिशु कुमार अपनी भाभी के लिए दवा लेने घर से बाहर निकला था, इसी दौरान घर से थोड़ी ही दूर पर मोहल्ले के रहने वाले लल्लू साव ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से रिशु कुमार का मोहल्ले के रहने वाले लल्लू साव के साथ विवाद चल रहा था. विवाद के क्रम में ही बीते मंगलवार को लल्लू साव ने रिशु की पिटाई भी की थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक रिशु पूर्व में लल्लू के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता था. हाल के दिनों में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद से लल्लू साव अक्सर रिशु कुमार और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिया करता था. मृतक रिशु कुमार के बड़े भाई कल्लू पासवान ने लल्लू साव पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS