कटिहार. बिहार में इन दिनों चुनाव (Election) का दौर चल रहा है. इस दौरान सभी दल और प्रत्याशी आने वाले दिनों में विकास की बयार बहाकर समाज को बदलने की बात कर रहे हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कानून को अपने हाथ में लेकर समाज को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं. कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला और पुरुष को अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद सामाज के ठेकेदारों ने दोनों को मवेशी बांधने वाले खूंटे से बांधकर पीटा. उसके बाद दोनों का आधा सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. इस बर्बर अमानवीय कृत्य को सभी लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे.
तमाशबीन लोगों के बीच के महिला और पुरुष कहते रहे कि उनके बीच कोई गलत संबंध नहीं है, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. महिला की मानें तो वह शख्स उनके चाचा के खेत में मजदूरी करता था और मजदूरी लेने आया था. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पंचायत के बाद तालिबानी फरमान सुनाते हुए खूंटे से बांध कर पहले सिर मूंडा फिर पूरे गांव में घुमाया.
कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत बोरा संथाली टोला में इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित नूर मोहम्मद भी कहते हैं कि इस महिला के साथ उनका कोई गलत संबंध नहीं है, वह मजदूरी लेने आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर अवैध संबंध के आरोप में इस तरह का सजा दी. उधर, पूरे मामले पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मानते हैं कि इससे पहले भी कटिहार से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं और उन मामलों पर भी कठोर कार्रवाई की गई है. जहां तक इस मामले का सवाल है अब तक ये मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था, निश्चित तौर पर इस मामले में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar police, Crime News, Katihar news
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 11:10 IST