रिपोर्ट-मुकेश कुमार
समस्तीपुर. सदर अनुमंडल इलाके के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर डूमदूमा पुल के पास अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 8 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस 3 लूट की मोटरसाइकिल और आठ चोरी के मोबाइल साथ 7250 रुपया बरामद किया गया है.
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की 8 से 10 की संख्या में अपराधी किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.जिसके बाद कल्याणपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में संग्रहित सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. डूमदूमा पुल से करीब 200 गज की दूरी पर स्थित एक घने पेड़ में 8-10 अपराधकर्मी खड़े आपस में बात कर रहे हैं. पेड़ को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गई तो 2 लड़के मोटरसाइकिल से भागे.अन्य अपराधकर्मी दौड़कर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर 06 अपराधियों को पकड़ा गया.
फरार अपराधी को भी किया गिरफ्तार
पकड़ाये अपराधियों के पास से 01 पिस्तौल, 02 देसीकट्टा, 08 जिंदा कारतूस, 08 मोबाइल, 02 चोरी कीमोटरसाइकिल तथा 6250 रुपया नगद बरामद किया गया.निशानदेही पर भागे हुये 02 अपराधकर्मी दिलखुश कुमार को ग्राम टेढा थाना खानपुर स्थित इसके घर से गिरफ्तार किया गया.इसके पास से 01 चोरी की मोटरसाइकिल व 1050 रुपया नकद बरामद किया गया.अविनाश सिंह कुशवाहा को ग्राम बासुदेवपुर थाना कल्याणपुर स्थित इनके घर से गिरफ्तार किया गया है .इस प्रकार एक बड़ी घटना को विफल कर दिया गया. कुख्यात पेशेवर अपराधी अंकित कुमार के द्वारा गिरोह बनाकर जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि पकड़े गए इन्हीं अपराधियों के द्वारा 2 दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूटकी वारदात को अंजाम दिया गया था.
.
Tags: Crime In Bihar