होम /न्यूज /बिहार /Purnia News: 10 लाख तक लोन के लिए नहीं लगेगी कोई गारंटी, सब्सिडी के साथ बहुत कुछ, पढ़ें- डिटेल्स 

Purnia News: 10 लाख तक लोन के लिए नहीं लगेगी कोई गारंटी, सब्सिडी के साथ बहुत कुछ, पढ़ें- डिटेल्स 

खादी मेला की शुरुआत पूर्णिया में

खादी मेला की शुरुआत पूर्णिया में

Purnia News: बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी अभय कुमार सिंह ने खादी मेला के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. नए उद्योग लगाने के लिए पीएमईजीपी कार्यक्रम के तहत सहायता मिलेगी. पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में लगाए गए खादी मेला में नए उद्यमियों को सरकारी योजनाओं के बारे में गहन जानकारी देने के लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

50 लाख रुपए तक की मिलेगी मदद
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी अभय कुमार सिंह ने खादी मेला के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 50 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है. जबकि सर्विस सेक्टर की इकाई के लिए 20 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है. 10 लाख रुपए तक के ऋण के लिए किसी प्रकार के कॉलेटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लगाई जाने वाली यूनिट के लिए इस योजना के तहत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सब्सिडी की दर अलग-अलग है जो अधिकतम 35% तक का प्रावधान है.

जिला उद्योग केंद्र को भेजे आवेदन
उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा केंद्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया जाता है और जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से लाभुकों के प्रतिवेदन को बैंकों के पास भेजा जाता है. विभिन्न प्रस्तावों की जांच बैंकों द्वारा की जाती है. उनके द्वारा ही ऋण की स्वीकृति होती है. जिसके बाद सब्सिडी का लाभ उद्यमियों को दिया जाता है. उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद, रोसरा अनुमंडल के खादी संस्थान के मंत्री मुन्ना कुमार, सर्वोदय आश्रम बदलापुर के मंत्री अरुण कुमार मौजूद रहे.

मधुबनी की खादी और भागलपुर का सिल्क की ज्यादा पसंद
खादी मेला में सैकड़ों की संख्या में लोग द्वारा भाग लिया गया और उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों के खादी कपड़ों की गुणवक्ता को देखा. मधुबनी की खादी और भागलपुर का सिल्क लोगों को ज्यादा पसंद आया. ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये गये अचार की भी खूब मांग रही. खादी मेला रंगभूमि मैदान पूर्णिया में 5 फरवरी 2023 तक चलेगा. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी मेला के मंच पर खादी क्विज, बिहार स्टार्टअप नीति, खादी के कपड़े की बुनाई की प्रक्रिया आदि पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो न सिर्फ रोचक होगा बल्कि ज्ञानवर्धक भी होगा.

Tags: Bank Loan, Bihar Government, Bihar News, Business loan, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें