होम /न्यूज /बिहार /पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ, वर्षों से अटकी जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर

पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ, वर्षों से अटकी जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर

पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने से सीमांचल के 9 जिलों के लोगों को फायदा पहुंचेगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने से सीमांचल के 9 जिलों के लोगों को फायदा पहुंचेगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar News: पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट के लिए बाधा बनी जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझ गया है. पूर्णिया के जिलाधिकारी ने एयरपो ...अधिक पढ़ें

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले और आसपास के लाखों लोगों का एयरपोर्ट (Airport) का सपना जल्द साकार होने वाला है. पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट के लिए बाधा बनी जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) का मामला सुलझ गया है. पूर्णिया के जिलाधिकारी (डीएम) ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सिविल एनक्लेव बनाने के लिए 52 एकड़ जमीन हस्तांतरित (ट्रांसफर) कर दिया है जिसके बाद अब जल्द ही इस इलाके को हवाई सेवा की खुशखबरी मिलने वाली है.

दरअसल उड़ान योजना के तहत वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट से सिविल एनक्लेव बनाकर हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इसके लिए 52 एकड़ 18 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन रैयतों के द्वारा हाईकोर्ट में चले जाने के कारण और अदालत के द्वारा स्टे लगाने के कारण बीते छह साल से यह मामला अटका हुआ था. मगर अब डेढ़ माह पहले हाईकोर्ट ने पूर्णिया के डीएम को इस मामले को सुलझाने के लिए 45 दिनों का समय दिया था.

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट के द्वारा दी गई समय अवधि के अंदर सभी सुनवाई को पूरा करते हुए भू-राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया था. भू राजस्व विभाग ने 25 अप्रैल को उसकी सिफारिशों को स्वीकार करते हुए दो फेज में कुल 58 एकड़ 18 डिसमिल जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगर चाहे तो बिडिंग (नीलामी) का काम करवा सकती है. इसके अलावा, सिविल एयरपोर्ट के रास्ता को लेकर भी दो तरह का प्रपोजल भेजा गया है.

पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने से सीमांचल के 9 जिलों को फायदा

एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. पूर्व प्रखंड प्रमुख व जेडीयू के नेता इरफान आलम ने कहा कि इससे सीमांचल के नौ जिले के लाखों लोगों को फायदा होगा. अभी वो लोग हवाई जहाज से सफर के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाते हैं. लेकिन भविष्य में पूर्णिया से उड़ान शुरू होगी तो इससे लाखों लोगों को काफी फायदा होगा. लोगों ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया कि जल्द यहां की बिडिंग का काम शुरू कर हवाई सेवा शुरू करवाई जाये.

बता दें कि पूर्णिया के चुनापूर वायु सैनिक एयरपोर्ट पर पहले से सारी सुविधाएं हैं. हवाई सेवा के उड़ान के लिए यहां हवाई पट्टी पहले से बनी हुई है. हाल ही इसकी रिपेयरिंग की गई है. सरकार अगर चाहे तो तत्काल बिडिंग करवाकर यहां से हवाई सेवा शुरू कर सकती है.

Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga Airport, Land acquisition, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें