रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. बिहार दिवस पर इंटर कला संकाय की स्टेट टॉपर मोहद्देसा को सम्मानित किया गया. इस दौरान मां-पिता और खुद मोहद्देसा की आंखों की चमक बता रही थी यह बड़ा अचिवमेंट है. पर बायसी जैसे इलाके की रहने वाली मोहद्देसा के लिए अभी आगे और मंजील तय करनी है. उसके आंखों में बड़े सपने हैं. बात दें कि बिहार बोर्ड इंटर कला संकाय में पूर्णिया के बायसी अनुमंडल कीछात्रा मोहद्देसा ने 500 में से कुल 475 अंक लाकर बिहार स्टेट टॉपर बनी. उन्होंने छात्रों कुछ सफलता के टिप्स दिए.
परीक्षा देकर आई तो लगा था अच्छा नंबर आएगा
न्यूज 18 लोकल संवाददाता से बात करते हुए मोहद्देसा ने कहा की 6 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी. सभी विषयों को बराबर समय देती थी. उनके पिता उसी विद्यालय में भूगोल के शिक्षक हैं. उन्हेंअपनी पढाई के लिए कोई एक्स्ट्रा कोचिंग क्लास नहीं करती थी.उन्हें पढाई से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए वो अपने पिता से पूछकर पढाई की.अच्छा नंबर लाकर स्टेट टॉपर बनी. जब वह परीक्षा देकर आई थी तो लगता था, अच्छा नंबर आयेगा.लेकिन जब बिहार बोर्ड की तरफ से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो काफी घबराहट हुई, लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाते हुए इंटरव्यू देकर वापस लौटने पर उसका आत्मविश्वास बढ़ गया. उन्हें लगा की अच्छा नंबर के साथ अच्छारैंक भी मिलने की उम्मीद थी.
सपना बड़ा पर मुश्किल नहीं
मोहद्देसा ने अपने इरादे बता दिए हैं. अभी इंटर के बाद स्नातक की पढ़ाई जारी रहेगी. इसके बाद आईएएस बनना है.उन्होंने कहा की मैं जानती हूं की सपना बड़ा पर मुश्किल नहीं है. स्टेट टॉपर मोहद्देसा ने अन्य छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा आप मेहनत लगातार जारी रखें. अगर आपकी मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है. इस लाइन से उन्होंने अपने इरादे बता दिए हैं.
खाना-पीना त्याग कर भी करती थी पढ़ाई
मोहद्देसा की मां रजिया बेगम काफी खुश हैं. उन्होंने कहा की काफी अच्छा लग रहा है. मेरी बेटी 6 घंटे पढ़ती थी. वह तब तक पढ़ती थी जब तक वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर लेती थी. इस दौरान वह अपने खाना-पीना एवं अन्य कार्यों को भी त्याग देती थी. जब तक पढ़ाई पूरी नहीं होती थी, वह कहती थी जब तक हमें याद नहीं होगा. तब तक हम पढ़ाई नहीं छोड़ सकते. पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद ही वह खाना खाती थी. उसकी मां ने कहा कि वह काफी उम्मीद कर रही थीहमारी बेटी इससे भी ज्यादा अच्छे मुकाम पर जायेगी.
IAS बनने का सपना
बेटी के IAS बनने का सपनों को पूरा करने में पूरा सहयोग करेंगी. मोहद्देसा के पिता बायसी विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं. मोहम्मद जुनेद आलम ने कहा कि उन्हें काफी आनंद आ रहा है और काफी खुश हैं. बेटी का सपना IAS आईएएस बनने का है. जिसे हमलोग पूरा करेंगे.
स्कूल शिक्षक ने भी किया सलाम
उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी के शिक्षक मोहम्मद नय्यर आलम कहते हैं ये मोहद्देसा पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी. 6 घंटे लगातार कड़ी मेहनत करते रहती थी. जिसका परिणाम आज उनके परीक्षा परिणाम से मिला. स्टेट टॉपर बनी. जिससे विद्यालय ही नहीं पूरा पूर्णिया जिला के लिए गर्व की बात है.
.
Tags: Bihar Board Inter Results, Bihar Government, Bihar News, Career Tips, Purnia news, Success Story
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!