होम /न्यूज /बिहार /Bihar Intermediate Examination 2023: पूर्णिया जिले के 39 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने की जानें टाइमिंग 

Bihar Intermediate Examination 2023: पूर्णिया जिले के 39 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने की जानें टाइमिंग 

परीक्षा देते छात्र छात्राएं

परीक्षा देते छात्र छात्राएं

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा द ...अधिक पढ़ें

    विक्रम कुमार झा

    पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिला में इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किये हैं. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा होगी. इसको लेकर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इंटर की परीक्षा के लिए पूर्णिया जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सदर अनुमंडल अंतर्गत 26, बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत चार, धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत पांच एवं बायसी अनुमंडल अंतर्गत चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

    इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे अपराहन तक, और द्वितीय पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. पूर्णिया जिले में इंटर परीक्षार्थी छात्रों की संख्या 13,207 तथा छात्राओं की संख्या 11,388 है.

    इसके लिए यहां चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें +2 राजकीय कन्या उ.वि पूर्णिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, मध्य विद्यालय धमदाहा अनुसूचित जाति है.

    परीक्षा केंद्र से 500 गज दूर तक लागू रहेगी धारा 144

    परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की परिधि में बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत धारा 144 के तहत एक फरवरी, 2023 से 11 फरवरी, 2023 तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. संबंधित वीक्षक को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

    परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए करें इस नंबर पर फोन

    जिला नियंत्रण कक्ष के मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता लोक शिकायत सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्णिया को प्रभारी के रूप मेंअधिकृत किया गया है. इनका मोबाइल नंबर 85444-23658 है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित करना और समय का पूर्ण अनुपालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं.

    उन्होंने कहा कि विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश करने पर रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग (जांच) अच्छे से करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल सहित कदाचार में किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.

    Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, Board Examination date, Purnia news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें