परिजनों ने एसपी को आवेदन दिया (News18 Hindi)
पूर्णिया: दलाल के चंगुल में फंसकर रोजगार की तलाश में पूर्णिया से मजदूरी करने गए दो मजदूरों को हैदराबाद में बंधक बना लिया गया. बंधक मजदूरों ने परिजनों को फोन कर अपनी जान को लेकर खतरा बताया है. परेशान मजदूर के परिजनों ने तत्काल एसपी को आवेदन देकर दोनों को सुरक्षित लाने की फरियाद लगाई है.
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के घोरघट गांव के धर्मचंद दास और बायसी के दलाल महादेव ऋषि ने गांव के ही 8 मजदूरों को काम दिलाने के नाम पर हैदराबाद ले गया. जिसमें 6 मजदूर तो भाग गए लेकिन दो मजदूर वहां अभी तक बंधक बने हैं .परिजनों ने इस बाबत पूर्णिया के एसपी को आवेदन देकर बंधक बने मजदूर हिटलर और मिट्ठू को सुरक्षित वापस लाने की फरियाद लगाई है. हिटलर की मां ने कहा कि 25 नवंबर को गांव के ही धर्मचंद ऋषि उनके बेटा को बहला फुसलाकर अच्छा काम कराने के नाम पर हैदराबाद ले गया था. जहां उसे बंधक बना लिया गया है.
बिहार: शराबबंदी फेल; हेल्थ सिस्टम लाचार! सदर अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में हो रहा काम
उनके बेटा हिटलर ने जब फोन करके उनको बताया कि यहां उसके साथ मारपीट की जा रही है और जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि दलाल मकान के सेंटरिंग में काम कराने के नाम पर उनके बेटे के साथ-साथ 8 मजदूरों को लेकर गया था. अन्य मजदूर तो भाग कर वापस आ गए. लेकिन उनका बेटा हिटलर और पड़ोसी मिट्ठू अभी भी बंधक बना हुआ है. हिटलर के भाई गुड्डू दास ने कहा कि जब उसने अपने भाई के बाबत दलाल धर्मचंद और महादेव ऋषि को पूछा तो उल्टे वह धमकी देने लगा और कहा कि उसका भाई काम छोड़ कर भाग गया है.
जबकि 5 दिसंबर को हिटलर ने फोन किया की यहां हैदराबाद में उससे जबरन काम कराया जाता है और मारपीट किया जाता है. उसने अपनी जान को भी खतरा बताया है. जब वह फोन कर रहा था उसी समय किसी ने उसका फोन छीन लिया. तब से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. उन्हें आशंका है कि कहीं उनके भाई की हत्या तो नहीं कर दी गई है. वही हिटलर के भाभी ने एसपी से जल्द दोनों को बरामद करने की गुहार लगाई है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news