होम /न्यूज /बिहार /बिहार: 'ऐसे गांव में अपनी बेटी को देकर उसकी जान नहीं लेंगे'...जानें यहां क्यों नहीं ब्याह रहा कोई अपनी लड़की

बिहार: 'ऐसे गांव में अपनी बेटी को देकर उसकी जान नहीं लेंगे'...जानें यहां क्यों नहीं ब्याह रहा कोई अपनी लड़की

जलालगढ़ में एक्यूआई स्तर 540 पहुंचा (News18 Hindi)

जलालगढ़ में एक्यूआई स्तर 540 पहुंचा (News18 Hindi)

Purnia Pollution News: पूर्णिया के जलालगढ़ में हजारों की आबादी इन दिनों प्रदूषण के चलते परेशान चल रही हैं. इसके पीछे एकम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहार के जलालगढ़ में लोग प्रदूषण से परेशान
जलालगढ़ का एक्यूआई लेवल 540 तक पहुंचा
प्रदूषण के कारण नहीं कर रहे गांव में लोग अपनी बेटी की शादी तक

पूर्णिया: पूर्णिया के जलालगढ़ की हजारों लोगों की आबादी इन दिनों प्रदूषण से परेशान है. एक्यूआई लेवल 540 तक पहुंच गया है. लोग अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहते हैं. इसके पीछे एकमात्र कारण है जलालगढ़ रेक पॉइंट पर लगने वाले कोयला और गिट्टी के रैक से निकलने वाली धूल, जिस कारण पेड़ पौधा से लेकर लोगों के किचन तक काली स्याह हो गई है. सैकड़ों लोगों में सांस की बीमारी की समस्या पैदा हो गई है.

पूर्णिया के जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बिहार का इकलौता रेलवे रेक पॉइंट है जहां कोयला का रेक आता है. यहां से बिहार के सभी जिले समेत दूसरे राज्यों में भी कोयला जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्ताह में 4 से 5 रेक आता है. जब ट्रकों के द्वारा ओवरलोड कर इस कोयले और गिट्टी की धुलाई की जाती है तो पूरा जलालगढ़ बाजार कोयले के डस्ट से भर जाता है. रेक पॉइंट से 1 किलोमीटर दूर तक लोगों के घरों मे डस्ट फैल गया है.

सुशील मोदी बोले- तेजस्वी को बनाए सीएम! जहरीली शराब पीने वालों की मौत रुक जाएगी

स्थानीय महिला सविता देवी और मोना कुमारी का कहना है कि प्रदूषण के कारण उनके घरों में किचन से लेकर पेड़ पौधा और पलंग पर कोयले के डस्ट फैलगए है. भोजन से लेकर पानी तक दूषित हो गया है जिस कारण उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं. हार्ट के मरीजों की समस्या बढ़ गई है. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. वहां लोगों के बेटा बेटियों की शादी तक नहीं हो पा रही है. जब शादी के रिश्ते की बात होती है तो लड़की वाले कहते हैं कि इस प्रदूषित माहौल में वह अपनी बेटी को देकर उनकी जान नहीं लेंगे.

वहीं स्थानीय युवक जय किशन कुमार ने पेपर दिखाते हुए कहा कि इस रैक पॉइंट से निकलने वाले कोयला के डस्ट के कारण जलालगढ़ का एक्यूआई 15 दिसंबर को 540 था जबकि 17 दिसंबर को यह 496 था. वहीं  18 दिसंबर को जब रेक नहीं आया था तो वहां का एक्यूआई लेवल 330 था .उन्होंने कहा कि इस  रैक पॉइंट को हटाने के लिए यहां के लोगों ने डीआरएम को आवेदन दिया, एनएच 57 जाम किया और स्टेशन अधीक्षक का घेराव भी किया. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन रेलवे प्रशासन चैन की नींद सोई हुई है. वहीं जलालगढ़ के स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि इस डस्ट से वे लोग भी परेशान हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा यहां पानी का फव्वारा और जाल लगाने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि स्थानीय लोग रैक पॉइंट को यहां से किसी दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं.

Tags: Air Pollution AQI Level, Bihar News, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें