होम /न्यूज /बिहार /लाउडस्‍पीकर विवाद पर सीएम नीतीश बोले- ये सब बेकार की बातें हैं, हमलोग धर्म में हस्‍तक्षेप नहीं करते

लाउडस्‍पीकर विवाद पर सीएम नीतीश बोले- ये सब बेकार की बातें हैं, हमलोग धर्म में हस्‍तक्षेप नहीं करते

लाउडस्‍पीकर विवाद पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. (CMO बिहार के ट्विटर अकाउंट से साभार)

लाउडस्‍पीकर विवाद पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. (CMO बिहार के ट्विटर अकाउंट से साभार)

CM Nitish On Loudspeaker Controversy: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने लाउडस्‍पीकर विवाद पर अपना रुख साफ कर दिया है ...अधिक पढ़ें

पूर्णिया. लाउडस्‍पीकर विवाद पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने पूरे विवाद को ही बेकार की बात करार देते हुए कहा कि वह धार्मिक मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करते हैं. सीएम नीतीश का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा लगातार मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने की मांग कर रही है. प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं ने तो बिहार में योगी मॉडल को लागू करने तक की बात कह चुके हैं. वहीं, जेडीयू भाजपा की मांग से लगातार दूरी बनाए हुए था. अब खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर प्रदेश सरकार का रुख साफ कर दिया है. बता दें बीजेपी लगातार मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने की मांग कर रही है. साथ ही इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाने की भी कोशिश कर रही है.

मुख्‍यमंत्री शनिवार को परेरा स्थित इथेनॉल प्‍लांट का उद्घाटन करने पूर्णिया पहुंचे थे. उनके साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी थे. इस मौके पर जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से लाउडस्‍पीकर विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘ये सब बेकार की बाते हैं. इथेनॉल की बात कीजिए…छोड़िए इस बात (लाउडस्‍पीकर विवाद) को. बिहार में हमलोगों का इस पर क्‍या दृष्टिकोण है, यह सबको पता है. हमलोग किसी भी धर्म के बीच में हस्‍तक्षेप नहीं करते हैं. यहां सभी धर्मों को अपना काम करने की इजाजत है.’ मुख्‍यमंत्री  नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है.

क्या बिहार में भी लगेगा लाउडस्‍पीकर पर बैन? जानिए नीतीश कुमार ने क्‍या कहा, मांझी-तेजस्वी भी साथ 

बीजेपी का तर्क
मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने को लेकर भाजपा नेता लगातार अपनी ओर से तर्क दे रहे हैं. बिहार के मंत्री जनक राम ने कहा था कि जब होली और दिवाली जैसे पर्व के मौके पर डीजे और तेज गति वाले वाहन पर रोक लग सकती है तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. जनक राम ने यहां तक कहा था कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से पढ़ने वाले बच्चों और अन्य लोगों को कठिनाई होती है. मंत्री और जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे इसकी शिकायत मिलती रहती है इसलिए इसे सामने रख रहा हूं. जदयू नेता और बिहार के एक अन्‍य मंत्री श्रवण कुमार ने असहमति जताई थी.

इथेनॉल प्‍लांट का उद्घाटन करने पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्ण‍िया के परेरा में इथेनॉल प्‍लांट का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके कि साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में बनाई गई इथेनॉल पॉलिसी की देशभर में अनुकरण किया जा रहा है. बिहार की पॉलिसी के कारण निवेशक प्रदेश में पहुंच रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि 4 और इथेनॉल प्‍लांट बनकर तैयार है. मुजफ्फरपुर, आरा और गोपालगंज में जल्‍द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.

Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Loudspeaker free shrines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें