पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने मामले की गहराई से जांच का आदेश दिया है.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली थाना इलाके के मतेली गांव में कदई धार में दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम मिलने सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही रुपौली थाना प्रभारी महादेव कामत समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और दोनों बम को जब्त किया. इसके बाद पूर्णिया से बम निरोधक दस्ता रुपौली पहुंचा और दोनों बम को डिफ्यूज किया.
रुपौली थानाप्रभारी महादेव कामत ने कहा कि मतेली गांव में कदई धार के पास कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे. तभी पुल के नीचे कीचड़ में फंसा एक छोटे से बैग में तीन-चार साल पुराना जंग लगा दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम पाया गया. इसके बाद बच्चे उस थैला को निकालकर उस बम से खेलने लगा. जैसे ही लोगों को बम मिलने की जानकारी मिली तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बम की सूचना से लोगों में दहशत फैल गयी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना रुपौली थाना को दी. रुपौली पुलिस मौके पर पहुंची और बम को जब्त किया.
पूर्णिया से बम निरोधक दस्ता रुपौली पहुंचा और बम को डिफ्यूज किया. सूचना मिलते ही एसपी आमिर जावेद भी रुपौली पहुंचे. एसपी ने इस मामले की गहराई से जांच का निर्देश दिया है. बड़ा सवाल उठता है कि यह बम आखिर कहां से आया. हालांकि बम काफी पुराना बताया जा रहा है. अगर बम निष्क्रिय नहीं होता तो आज बड़ी घटना हो सकती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news
जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया... उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार