रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. जिले की बेटी अचला प्रकाश ने मेहनत और दृढ़ निश्चय से गेट परीक्षा पास की. अचला प्रकाश ने GATE EXAM में AIR 700 रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. अचला की यह सफलता काफी उतार चढ़ाव भरी रही. मां की मौत के बाद हौसला टूटा पर पिता ने आगे बढ़कर मां की कमी को दूर किया. अचला की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया के डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई बीएचयू से की.
मां के गुजर जाने के बाद भी बेटी ने नहीं मानी हार
अचला प्रकाश ने न्यूज18 लोकल संवाददाता से बात करते हुए कहा कुछ वर्ष पहले मां के निधन हो जाने से उनको अपने सपने टूटते दिखें. लेकिन उन्होंने पढ़ाई से हार नहीं मानी. पिता का भरपूर सहयोग मिलता रहा. उन्होंने कहा कि उनकी माता के गुजर जाने के बाद उनके पिता ने ही उन्हें मां का प्यार दिया. बातों को याद कर अचला भावुक हो गई. बेटी की सफलता पर शिक्षक पिता भी काफी खुश हैं.
बनेगी असिटेंट प्रोफेसर
अचला प्रकाश कहती है कि उन्हें इस गेट परीक्षा को पास कर कोई ज्यादा खुशी नहीं हुई है. सफलता के बाद उन्होंने कहा कि असिटेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस पढ़ाई के दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी. और कठिनाई को झेलते हुए पढ़ाई के लिए प्रयास लगातार जारी रखा.
मां की बातों पर भावुक होकर कहा
अचला अपनी मां को याद कर भावुक हो गई. सफ़लता का श्रेय मां और पिता को दिया. मां की बातों को याद करते हुए भावुक होकर अचला प्रकाश ने कहा कि उनकी मां ने ही उसे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने की हिम्मत दी. घर से बाहर निकल कर अपने आप को कुछ करने के लिए हौसला भी बढ़ाया.
उन्होंने कहा उनकी मां की सोच थी कि बेटे और बेटियों दोनों को बराबर शिक्षा दी जाए. उनके माता-पिता ने दोनों को बराबर शिक्षा देने का प्रयास किया. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मामा अगर देख रही होंगी तो उन्हें भी अपने बेटी के इस कामयाबी पर काफी खुशी होती होगी. कहती हैं कि मां के गुजर जाने के बाद भी उन्होंने अपने माँ और पिता के बताये रास्ते पर चलने का प्रयास करती है.
बेटी की कामयाबी पर पिता हुए भावुक
बेटी की कामयाबी पर पिता डॉ.लक्ष्मण कुमार काफी खुश हैं. डॉ. लक्ष्मण पूर्णिया पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्यरत है. बेटी की सफलता पर भावुक होकर बोले मां के मरने के बाद भी बेटी को मां की कमी महसूस नहीं होने दिया. बेटी के इन सफल प्रयासों की सराहना भी की और उन्हें जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए भी मंगल कामना की.
.
Tags: Bihar News, Purnia news
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक