होम /न्यूज /बिहार /Good News: मखाने की खेती से किसानों होंगे मालामाल, 75% सब्सिडी और बहुत कुछ, पढ़ें खबर

Good News: मखाने की खेती से किसानों होंगे मालामाल, 75% सब्सिडी और बहुत कुछ, पढ़ें खबर

Purnia News: जीआई टैग मिलने के बाद मखाना किसानों में उत्साह है .कुलपति ने कहा मखाना बिहार की आन बान और शान हैं. इसे उंच ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. मखाना की खेती को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसके साथ ही कई तरह के अनुदान और ऋण भी उपलब्ध है. बस किसानों को इसका फायदा उठाकर इसको आगे बढ़ाना है. मखाना की खेती को लेकर भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज में विस्तार से जानकारी दी गई. जानकारी देते हुए भागलपुर कृषि महाविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि मखाना की खेती करने वाले किसानों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली 75℅ राशि अनुदान 332 किसानों के अनुदान के 250 हेक्टेयर का अनुदान राशि 1 करोड़ 81 लाख रुपये किसानों के खाते मे भेजी गयी.

साथ ही उन्होंने कहा की सरकार का प्रयास है कि हमारा जो लोकल क्राफ्ट मखाना हैं जिसको जीआई टैग मिल चुका है. इसका तेजी से कैसे विस्तार किया जाए. इसको लेकर एरिया में ध्यान देने की बात कही. वहीं महाविद्यालय में एवं किसानों के बीच तकनीकी डिवेलप करने के साथ-साथ किसानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

जीआई टैग मिलने से किसानों में उत्साह
जीआई टैग मिलने के बाद मखाना किसानों में उत्साह है .कुलपति ने कहा मखाना बिहार की आन बान और शान हैं. इसे उंचे मुकाम पर कैसे ले जाया जाय इसके लिए रोड मैप तैयार हो रहा हैं. तो वहीं इस कार्यक्रम में आकर अपने जीआई टैग मखाना को बढ़ावा देने एवं इनको मखाना की खेती करने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जोड़ें. इसके लिए सरकार की तरफ से मिलने वाले सभी तरह के लाभ आसानी से कैसे लाभ मिल पाए.

बिहार सरकार देगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
सब्सिडी सरकार के तरफ से मखाना की खेती करने वाले किसानों को 75% सब्सिडी दी जाती है. तो वह 25% उसे अपने खर्च करने पड़ते हैं. बाकी मखाना की खेती करने के लिए किसानों को किसी भी तरह की कोई अगर परेशानी होती है, तो वह कृषि महाविद्यालय जलालगढ़ या भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय कहीं भी जाकर किसान कृषि वैज्ञानिक या संबंधित अधिकारी से मिलकर अपने मखाना खेती के बारे में सारी जानकारियां ले सकते है. उन्होंने कहा कीमखाना से हमसबों को काफी फायदा मिलता है. इसमे कैल्शियम, आयरन सहित अन्य चीजें मिलती हैं. साथ ही मखाना कैल्सियम की कमी को पूरा करता है, जो बूढ़े और बच्चों में कमी होती है एवं बहुत है काम भी आता है.

Tags: Bihar Government, Bihar News, Farmer story, Farmers in India, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें