26 साल पुराने दो मामलों में पप्पू यादव बरी हुए.
पूर्णिया. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्प पप्पू यादव को 36 साल पुराने दो मामलों में पूर्णिया के सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया. मामला सदर थाना कांड संख्या 66/87 में डकैती की योजना बनाते पकड़े जाने और खजांची हाट थाना कांड संख्या 11/86 में मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोप का था. इन दोनों ही केस में साक्ष्य के अभाव में पूर्णिया के एमपी एमएलए कोर्ट के जज उमेश कुमार ने पूर्व सांसद को बरी कर दिया.
पप्पू यादव के वकील मुरारी चौबे ने बताया कि एक मामला 14 मार्च 1987 का था जिसके लिए सदर थाना कांड संख्या 66/87 के तहत एफआईआर कराई गई थी. इसमें कुछ लोगों को आग्नेयाश्त्र के साथ डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ने का आरोप लगाया गया था. बाद में पुलिस ने इस केस में पप्पू यादव का भी नाम शामिल किया था.
दूसरा ममाला सिपाही टोला निवासी कृष्ण मोहन दुबे के घर में घुसकर मारपीट और हत्या के प्रयास का था. इसके लिए के हाट थाना में कांड संख्या 11/86 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस केस में भी आरोप साबित नहीं हो सका और साक्ष्य के अभाव में इन दोनों ही मामलों में पप्पू यादव समेत अन्य लोगों को भी बरी कर दिया गया.
न्यायालय का निर्णय आने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर जहां धर्म जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह 2 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे हैं. लेकिन वह बिहार को विशेष पैकेज कब देंगे? बाढ़ और कटाव से लोगों को कब मुक्ति मिलेगी?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ में बिहार को 5000 करोड़ देने का वादा किया था. आज तक नहीं मिला. जीएसटी का पैसा बिहार को मिलना था वह नहीं मिला. फिर अमित शाह बिहार क्या करने आ रहे हैं. जाप प्रमुख ने एक बार फिर बिहार को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई.
पप्पू यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) के सीमांचल में सियासत करने पर भी निशाना साधा और असदुद्दीन ओवैसी पर सीमांचल के मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, भाजपा और हैदराबाद के नवाब (असदुद्दीन ओवैसी) दोनों नफरत की राजनीति करते हैं.
.
Tags: Bihar News, Pappu Yadav, Purnia news
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर