होम /न्यूज /बिहार /Good News: बाढ़ व तूफान से अब कम होगा नुकसान! BIHAR के कई जिलों को राहत देगा डॉपलर वेदर रडार, पर कब तक?

Good News: बाढ़ व तूफान से अब कम होगा नुकसान! BIHAR के कई जिलों को राहत देगा डॉपलर वेदर रडार, पर कब तक?

Purnia News : कोसी बेल्ट में तकरीबन हर साल बाढ़ से भारी तबाही होती है. जानमाल का नुकसान होने के साथ ही किसानों की बड़ी ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

    पूर्णिया. बिहार के सीमांचल कोसी सहित अन्य जिलों के लिए खुशखबरी है. अब यहां के लोगों और किसानों को मौसम से जुड़ी सभी गतिविधियों की और सटीक जानकारी मिलेगी. पूर्णिया के मौसम विभाग में डॉपलर वेदर रडार लगने जा रहा है. कोसी, सीमांचल सहित अन्य जिले के लोगों को बाढ़ और मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी. इस बारे में पूर्णिया मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी एसके सुमन ने बताया कि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डीवीआर और रेडियो सॉन्ग बैंड लगाने की मंजूरी दे दी है.

    सुमन के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ महामृत्युंजय पात्रा ने कहा है कि इस साल के अंत तक पूर्णिया में डॉपलर वेदर रडार लग जाने की उम्मीद है. इस रडार के लगने से पूर्णिया समेत कोसी सीमांचल सहित 500 किलोमीटर के दायरे के सभी जिलों के लोगों को अधिक वर्षा एवं बाढ़ से संबंधित सभी तरह की सटीक जानकारियां मिल सकेंगी. सुमन बताते हैं इस रडार का लाभ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित अन्य जिलों को मिलेगा.

    किसानों को अधिक फायदे की उम्मीद

    असल में बिहार के कोसी और सीमांचल के किसान मौसम की मार बहुत झेलते है. इन जिलों में बाढ़ की तबाही और वज्रपात बहुत होता है. किसानों को काफ़ी नुकसान होता है. रडार लग जाने से मौसम संबंधी अनुमान और भविष्यवाणियां मिलने से बड़ी आबादी को सहूलियत होगी. उम्मीद है कि वज्रपात, बारिश, आंधी तूफान की सूचना समय रहते मिल जाने से जानमाल और खेती में नुकसान को कम किया जा सकेगा.

    Tags: Bihar weather, Purnia news, Weather department

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें