पूर्णिया. बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. मामला पूर्णिया से जुड़ा है जहां पुलिस स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नीरज कुमार झा के रूप में की गई है. पूर्णिया में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और नीरज झा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की.
फायरिंग की इस घटना में नीरज झा को गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. खास बात यह है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बड़ा हुआ था कि उन्होंने थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ही इस घटना को अंजाम दिया है. पूर्णिया के खजांची हाट थाना के पास हुई इस घटना के बाद पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
दिनदहाड़े हत्या किस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
इनपुट- कुमार प्रवीण
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Purnia news