परिवार नियोजन मे बेहतर योगदान एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. पूर्णिया स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है. इन्ही क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया.परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सह संबंधित कार्यक्रमों में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया.
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. विजय कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया. इसमें बायसी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने 1896 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया है. जिस कारण उन्हें प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
दूसरे स्थान पर अररिया सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार रहे. उन्होंने 1724 महिलाओं का बंध्याकरण किया है. इसी तरह तृतीय स्थान पर फारबिसगंज एसडीएच की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रेशमा रजा ने 1655, चौथे स्थान पर अररिया सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र प्रसाद ने 1544, जबकि पांचवे स्थान पर कटिहार के बरारी पीएचसी के चिकित्सक डॉ मुसर्रफ हुसैन ने 1054 महिलाओं का बंध्याकरण किया है. इसके अलावा इन सभी जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम के साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए अस्थायी साधनों का प्रयोग जरूरी
क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कुल प्रजनन दर प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से जनसंख्या वृद्धि रोकने को लेकर विभिन्न प्रकार के अस्थायी तौर पर संसाधनों का प्रयोग कर काफी हद तक रोका जा सकता है. पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न तरह के आयामों को धरातल पर उतारने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
कार्यक्रम में यह रहे शामिल
इस अवसर पर क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ.विजय कुमार, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल, क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी, क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सपना कुमारी, एसीएमओ सह डीएमओ डॉ आरपी मंडल, कटिहार के डीसीएम अश्विनी मिश्रा एवं डीडीए सुरेश रजक, अररिया के डीसीएम सौरभ कुमार एवं डीडीए रमन कुमार, किशनगंज के डीसीएम प्रशांत कुमार एवं डीडीए सुमन कुमार, पूर्णिया के डीसीएम संजय कुमार दिनकर, बॉयोमेडिकल इंजीनियर विभूति रंजन, लेखापाल सौरभ कुमार हमदम, सीफार के डीपीसी धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, आरपीएमयू के श्याम कुमार एवं शाहनवाज सहित पुरस्कृत होने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्टाफ़ नर्स, एएनएम के अलावा आशा कार्यकर्ता सहित सभी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Purnia news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत