होम /न्यूज /बिहार /पर्यावरण और युवाओं को बचाने के लिए साइकिल से देश भ्रमण पर निकले 2 दोस्‍त, तय किया 9000KM का सफर, जानें सब

पर्यावरण और युवाओं को बचाने के लिए साइकिल से देश भ्रमण पर निकले 2 दोस्‍त, तय किया 9000KM का सफर, जानें सब

हरियाणा के हिसार निवासी चिराग शर्मा अपने दोस्त पंकज के साथ साइकिल से देश भ्रमण पर निकले हैं. वह अब तक 9000 किलोमीटर का ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

    पूर्णिया. देश में जागरूकता को लेकर कई युवा अलग अलग तरीके से कार्यक्रम चलाते हैं. इसी कड़ी में दो युवा साइकिल पर सवार होकर पूरे देश के भ्रमण पर निकले हैं. यह अब तक 9000 किलोमीटर का सफर तय कर पूर्णिया पहुंचे हैं. ऑल इंडिया टूर पर निकले हरियाणा राज्य के हिसार निवासी चिराग शर्मा ने बताया कि अपने दोस्त पंकज के साथ साइकिल से देशभर के युवाओं को संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा अभी के समय में युवा ज्यादातर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. कुछ युवाओं को अभी अपने अधिकार के बारे में पता नहीं. साथ ही कहा कि युवाओं के जीवन को बचाने का एक छोटा प्रयास है.

    भारत भ्रमण के लिए साइकिल से निकले चिराग और पंकज ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के साथ पर्यावरण बचाने के लिए यह प्रयास है. पंकज के मुताबिक, अभी के युवा अन्य चीजों को ध्यान ना देकर सिर्फ नशा पर ध्यान दे रहे हैं. वैसे युवाओं को नशा से बचने के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण के साथ पेड़ पौधे सहित अन्य चीजों का विशेष ख्याल रखने का संदेश देना ही हमारा मकसद है.

    अब तक साइकिल से 9 हजार किलोमीटर का सफर तय
    साइकिल से देश के भ्रमण पर निकले हरियाणा के हिसार के चिराग शर्मा ने बताया कि अभी के लोग अन्य चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. उनको जागरूक करने के लिए 1 सितंबर 2022 को साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी. बिहार के पूर्णिया पहुंचे दोनों दोस्त ने बताया कि अब तक कुल 9000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग अभी के समय में पर्यावरण को नहीं बचा रहे हैं बल्कि पेड़ पौधे काट रहे हैं. चिराग शर्मा ने कहा कि युवा अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए साइकिलिंग का सहारा लें और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दें, ताकि पर्यावरण बचाया जाए और हर तरह की बीमारियों से लोगों को निजात मिले.

    अब तक 16 राज्यों की कर चुके हैं यात्रा
    चिराग शर्मा ने बताया कि अब तक 15 राज्‍य घूम चूका हूं. 16वां राज्य बिहार है. इसी कड़ी में पूर्णिया पहुंचा तो यहां के लोगों ने काफी सम्मान और ख्याल रखा. पूर्णिया के लोग काफी दयालु हैं. पूर्णिया के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पर्यावरण संरक्षण करने में हमारा सहयोग करें और युवा नशे से दूर रहें.

    Tags: Bihar News, Environment news, Purnia news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें