रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. अगर आपको अपने घरों में मार्बल, पत्थर और टाइल्स लगानी हो तो आप इधर उधर ना जाकर यहां आएं. शहर के पॉलीटेक्निक चौक समीप मार्बल, ग्रेनाइट एवं पत्थर के हब में जाकर आप अपने पसंदीदा राजस्थान, इटालियन सहित इंडियन मार्बल ग्रेनाइट पत्थर खरीद सकते हैं. जिसकी शुरुआती कीमत कम से कम 40 sft और अधिकतम 400 sft तक कीमत पर उपलब्ध हैं.
मार्बल, ग्रेनाइट पत्थर के लिए पॉलीटेक्निक चौक बना हब
जानकारी देते हुए पूर्णिया के मार्बल हब के स्थानीय दुकानदार गौरव कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल संवाददाता से बात करते हुए कहा की पूर्णिया का पॉलीटेक्निक चौक मरंगा समीप मार्बल ग्रैनाइट पत्थर व टाइल का हब हैं. जो पिछले 2013 से ही जगह पर कई सारी दुकानें हैं.
जहां आपको अलग-अलग तरह के मार्बल, ग्रैनाइट, पत्थर व टाइल मिलेगा. जिसकी शुरुआती कीमत 40 रुपया से शुरू होकर अधिकतम 400 रुपया sft तक उपलब्ध है. अगर आप इंडियन मार्बल, ग्रेनाइट पत्थर उपलब्ध है.अलग अलग वैराययटी में उपलब्ध हैं. इंडियन मार्बल राजस्थान ब्लैक, वाइट मोरवाद, मकराना वाइट, अगरिया वाइट, पिंक, टोरेंतो सहित पी वाइट, ब्लैक ग्लैक्सी सहित अन्य तरह के मार्बल ग्रैनाइट पत्थर उपलब्ध है.
ऑर्डर देने पर ही मिलेगा विदेशी पत्थर
पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप मार्बल पत्थर के स्थानीय दुकानदार गौरव कुमार ने कहा अगर आपको पूर्णिया मे इटालियन पत्थर लेना हो तो आप इस जगह दुकानों पर आकर ऑर्डर करें.आपको जल्दी डिलीवरी मिलेगी और सस्ते से सस्ते दुकान हैं. जिसमें आपको आपकी पसंद के टाइल मार्बल ग्रैनाइट पत्थर मिल जायेगा.
मार्बल ग्रेनाइट पत्थर के स्थानीय दुकानदार अभिनव कुमार ने कहा पूर्णिया का पॉलीटेक्निक चौक समीप मार्बल ग्रेनाइट पत्थर के कई सारी दुकानें हैं. जहां आप अपने मुताबिक इंडियन मार्बल ग्रेनाइट पत्थर टाइल सहित अन्य चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.उन्होंने कहा बेहद कम कीमतों पर अलग अलग दुकानों मे अलग अलग वैरायाटी के मार्बल ग्रेनाइट पत्थर उपलब्ध हैं.
.
Tags: Bihar News, Purnia news