होम /न्यूज /बिहार /Purnia News: कम खर्च पर करें इन पांच तीर्थस्थलों का भ्रमण, रेलवे ने शुरू की विशेष योजना

Purnia News: कम खर्च पर करें इन पांच तीर्थस्थलों का भ्रमण, रेलवे ने शुरू की विशेष योजना

तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै एवं मलिकार्जुन इन सभी तीर्थ स्थलों का कम खर्चे पर दर्शन कर सकतें हैं.कोलकाता रेल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. अगर आपको तीर्थ स्थल पर घूमने जाना है, तो यह मौका आपको रेलवे दे रहा है. रेलवे की तरफ से आम लोगों को 5 तीर्थ स्थल भ्रमण कराने के लिए कम खर्चों पर रहने पीने खाने सहित अन्य सुविधाओं का मुफ्त लाभ दिया जाएगा. वही जानकारी देते हुए कोलकाता रेलवे के अधिकारी निखिल प्रसाद बताते हैं कि दक्षिण भारत यात्रा के साथ मल्लिकार्जुन के लिए स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है, जो 15 मार्च से 25 मार्च तक चलेगी.

इन पांच तीर्थ स्थल पर होगी यात्रा

इस ट्रेन से जाने वाले लोगों को कम खर्च पर भारत के 5 तीर्थ स्थल में तिरुपति रामेश्वरम कन्याकुमारी मदुरै एवं मलिकार्जुन इन सभी तीर्थ स्थलों का कम खर्चे पर रेलवे की तरफ से कोलकाता रेलवे कार्यालय ने दक्षिण भारत यात्रा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है.साथ ही साथ कोलकाता रेलवे के अधिकारी निखिल प्रसाद कहते हैं कि यह स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन, जो ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, दुमका, और कोलकाता के सभी यात्रियों को लेते हुए आगे दक्षिण भारत को जाएगी. यह  सभी तीर्थ स्थलों का समयानुसार भ्रमण कराएगी.

कम खर्चे पर रेलवे पांच तीर्थ स्थलों का कराएगी भ्रमण

तीर्थ स्थल भ्रमण की यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगा. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन का  टिकट स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी, आवास , नॉन एसी क्लास की टिकट उपलब्ध होंगे. जिसमें स्लीपर क्लास के पैकेज का किराया ₹20900 प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी क्लास का किराया ₹34500 प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी क्लास का किराया ₹43000 प्रति व्यक्ति के दर से लोग अपना  टिकट बुक करा कर इन तीर्थ स्थलों  के दर्शन आसानी से कर सकेंगे.साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के द्वारा बुकिंग किए हुए पैकेज के तहत रहने खाने एवं घूमने सहित बस टूर सहित यात्रा बीमा एवं अन्य सुविधाएं लोगों को मिलेगी.

पूर्णिया के यात्रियों को कटिहार तक जाने में नहीं होगी परेशानी

वहीं कोलकाता के रेलवे अधिकारी निखिल कहते हैं कि यह ट्रेन हालांकि कटिहार रेलवे स्टेशन से चलेगी.लेकिन पूर्णिया के लोगों के लिए खास खुशखबरी है कि पूर्णिया के लोग अगर तीर्थ स्थल का भ्रमण करना चाहते हैं और वह दक्षिण भारत यात्रा के स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन में टिकट लेते हैं, तो उन्हें रेलवे अपने खर्च पर पूर्णिया से लेकर कटिहार तक का बोर्डिंग अपने खर्च पर कराएगी. पूर्णिया के लोगों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं उठानी होगी. सिर्फ टिकट पैकेजिंग बुक करें और उन्हें मुफ्त बोर्डिंग और सारी सुविधाएं मिल पाएंगी.

टिकट बुकिंग की जानकारी के लिए 24 घंटे तक  इस नंबर पर कर सकेंगे संपर्क

स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन में टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों को दिए हुए नंबर 8595904082/77 फोन या whatsapp कर संपर्क कर सकते हैं या दिए हुए संपर्क वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर सीधे तौर पर बुकिंग कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें