इस सिलसिले में कोरियर कंपनी के मैनेजर के बयान पर पूर्णिया के सदर थाने में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट- कुमार प्रवीण
पूर्णिया. बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया में सामने आया. दिल्ली से कोरियर के जरिये शराब तस्कर शराब मंगा रहे थे. लेकिन कोरियर कंपनी वालों को इसकी भनक लग गई और उसने कोरियर से भेजे जाने वाली शराब को नष्ट कर दिया. इसके बाद बौखलाए शराब तस्करों ने गार्ड और कोरियर कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की और धमकी भी दी.
इस बाबत कोरियर कंपनी के मैनेजर रवि कृष्णा ने पूर्णिया के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में खजांची थाना इलाके के छठ पोखर निवासी दिवाकर कुमार समेत 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
रवि कृष्णा ने कहा कि डिल्हीवरी कोरियर कंपनी का कार्यालय सदर थाना इलाके के शीशाबाड़ी में है. यहां के कुछ तस्कर कोरियर कंपनी से शराब मंगा रहे थे. शराब के पैकेट पर टायलेट क्लीनर, मोबाइल और घरेलू सामान का नाम लिखा हुआ था. लेकिन जब दिल्ली में इसकी जांच की गई तो पैकेट से शराब निकला. तब उस शराब को वही नष्ट कर दिया गया. जब तस्कर को शराब नहीं मिला तो ऑफिस में जाकर वे लोग हंगामा करने लगे और गार्ड को जबरन अगवा कर उनके साथ मारपीट की. फिर उन्हें गुलाबबाग जीरोमाइल के पास लाकर छोड़ दिया.
सदर थाना प्रभारी मधुरेद्र कुमार ने बताया कि कोरियर कंपनी के प्रबंधक द्वारा आवेदन मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने हाल में सख्त कार्रवाई की है. अब तस्कर तस्करी के लिए कोरियर का सहारा ले रहे हैं.
.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Purnia news