रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. 5 फरवरी यानी रविवार को माघी पूर्णिमा है. इस बार का यह माघी पूर्णिमा सैकड़ों वर्ष के बाद पुष्य नक्षत्र के रविवार के दिन पड़ रही है. जानकारी देते हुए पूर्णिया के ज्योतिष व पंडित दया नाथ मिश्र ने कहा कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का एक विशेष महत्व है. इस दिन लोग स्नान दान एवं अच्छे अच्छे नेक कार्य करें तो निश्चित ही फलीभूत होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा जल में भगवान विष्णु का वास होता है. उस दिन लोग अगर गंगा स्नान करते हैं, उन्हें हर तरह का लाभ होता है. शारीरिक लाभ से लेकर मानसिक लाभ एवं आर्थिक लाभ सहित ब्रह्मांड के बहुत सारे सुख की अनुभूति होती है.
माघी पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने गंगा को वरदान दिया
ज्योतिष एवं पंडित दयानाथ मिश्र बताते हैं कि माघी पूर्णिमा का महत्व बहुत है.माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है. गंगा साक्षात देवी है जो शिवजी के मस्तक पर विराजती है. इसमें आप श्लोक ‘एका भार्या समर रसिका द्वित्या च निम्नगा’ का जाप करें. आगे उन्होंने कहा कि गंगा जी को भागीरथ पृथ्वी पर गंगा दशहरा के दिन लाए, लेकिन उस दिन से गंगा स्नान का महत्व और भी बढ़ गया. इस माघी पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने गंगा को वरदान दिया था. दोनों का आपस में भाई बहन का रिश्ता है. उस दिन भगवान विष्णु गंगा या जल में विराजमान रहते हैं. जिस कारण उस दिन गंगा स्नान करने से लोगों पर साक्षात भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. जिससे यश, कीर्ति, दान, लक्ष्मी सुख शांति , शोहरत धन धान्य के अलावा मोझ की प्राप्ति होती है.
इस दिन हर कार्य होंगे सफल करें ये काम
इस बार की पूर्णिमा अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है. खास तौर पर इस बार माघी पूर्णिमा का रविवार को पौष नक्षत्र में प्रवेश हो रहा है. इस दिन लोग बहुत महत्वपूर्ण कार्य करेंगे. तंत्र का प्रयोग होगा. मंत्र का प्रयोग, यंत्र का प्रयोग होगा, सभी कार्य सफल होंगे.
सभी राशि के जातकों के लिए होगा अनुकूल
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए पंडित दयानाथ मिश्र ने कहा कि इस बार की माघी पूर्णिमा लगभग सैकड़ों वर्षो के बाद पड़े संयोग से चंद्रमा अपनी राशि कर्क पर रहेगा. सभी राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. किसी को कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही सभी के लिए फलीभूत होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news