होम /न्यूज /बिहार /Good News: अब पूर्णिया के ग्रामीण क्षेत्रों तक रोजाना पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं, जानिए टेलीमेडिसिन की टाइमिंग

Good News: अब पूर्णिया के ग्रामीण क्षेत्रों तक रोजाना पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं, जानिए टेलीमेडिसिन की टाइमिंग

Purnia News: ई-संजीवनी ओपीडी दोनों माध्यम से प्रतिदिन सुबह के 8 बजे से शाम के 4 बजे तक कार्यरत रह सके.

Purnia News: ई-संजीवनी ओपीडी दोनों माध्यम से प्रतिदिन सुबह के 8 बजे से शाम के 4 बजे तक कार्यरत रह सके.

Purnia News: चिकित्सीय परामर्श के अनुसार मरीजों को दवा का वितरण भी संबधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम झा

पूर्णिया. राज्य सरकार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सभी सिविल सर्जन को पत्राचार के माध्यम से निर्देशित किया है कि टेलीमेडिसीन (ई संजीवनी एवं ओपीडी) सेवा को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए. ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों तक स्वास्थ्य विभाग अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो सके. जिलों के सभी प्रखंडों में कम से कम दो स्पोक्स स्थापित किया जाए. जो ई-संजीवनी डॉट इन एवं ई-संजीवनी ओपीडी दोनों माध्यम से प्रतिदिन सुबह के 8 बजे से शाम के 4 बजे तक कार्यरत रह सके.

ई-संजीवनी पोर्टल द्वारा शुरू की गई परामर्श सेवाएं
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में यह सेवा ई संजीवनी के माध्यम से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को तथा ई संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक उपलब्ध है. ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग दिनों को इन सेवाओं के निर्धारित होने के कारण लाभार्थियों एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच उलझन सी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. जिस कारण इन दोनों प्रकार के सेवाओं का लाभ लेने से कुछ लाभार्थी वंचित रह जाते हैं.

निःशुल्क दवा का भी वितरण
डीपीसी निशि श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 38 हब एवं 494 स्पोक्स के माध्यम से सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक सैकड़ों मरीजों को ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है. अभी बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से संबंधित सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रह रही है. जिसको टेलीकंस्लटेंसी के द्वारा पदस्थापित चिकित्सकों एवं सीएचओ से संपर्क स्थापित कर उसका परामर्श दिया जा रहा है. चिकित्सीय परामर्श के अनुसार मरीजों को दवा का वितरण भी संबधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जाता है. सबसे अधिक बुखार, हाइपरटेंशन, सर्दी, खांसी, गठिया, ब्लडप्रेशर, सुगर सहित नवजात शिशुओं से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही हैं.

Tags: Bihar News, Central Health Team, Corona patients, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें