मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सोमवार को पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कुछ नेता और विधायक बिना शराब और सेक्स के रह ही नहीं सकते.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'पांच विधायक मणिपुर में जाकर कम उम्र की लड़की के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं और शराब पी रहे हैं. कुछ नेता तो इन्जॉय करने के लिए विदेश चले जाते हैं. ये नेता बिना शराब, पैसा और सेक्स के जिंदा नहीं रह सकते.'
ने कहा कि आप इतिहास उलट कर देखें तो कई नेता ऐसे मिलेंगे जो सेक्स और शराब के स्कैंडल में डूबे हैं.
ने कहा कि जनता भी ऐसे नेताओं को ही सिरमौर बनाती है. उन्होंने पूर्व की घटनाओं और नेताओं की करतूतों का जिक्र भी किया. पप्पू ने कहा कि जनता भी ऐसे नेताओं के कर्मों को भुला देती है. आजकल अपराधी मंत्री, एमएलए और सांसद बन जा रहे हैं.
बता दें कि जिस खबर का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने यह बयान दिया है, पड़ताल में वह खबर फर्जी पाई गई है. न्यूज़18 ने इस खबर से जुड़ी वायरल हो रही तस्वीरों की गहनता से पड़ताल की तो पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तस्वीरें विधायकों के तस्वीरों से मेल नहीं खा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 10, 2019, 18:23 IST