पूर्णिया जीएमसीएच मरीजो को मदद करते जीविका दीदी
विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल यानी जीएमसीएच में ईलाज कराने आये मरीजों को परेशानी नहीं होगी. जीविका परियोजना स्वास्थ्य सहायता केंद्र से मरीजों को बहुत सुविधाएं मिलेंगी. राज्य सरकार के द्वारा आरंभ में जीविका परियोजना को मात्र छह जिलों में शुरू किया गया था. बाद में इसमें सूबे के सभी जिलों को शामिल किया गया. इसके माध्यम से जुड़ कर लाखों महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वो अपने घर पर या बाहर रोजगार के साथ अपने परिवार के साथ रह सकें.
जीएमसीएच परिसर स्थित स्वास्थ्य सहायता केंद्र का हेल्पलाइन नंबर 91993-08690 पर किसी भी तरह की जानकारी या परामर्श दिया जाता है. स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता प्रबंधक अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में जीविका परियोजना के तहत बनाए गए समूह के माध्यम से जुड़ी सभी जीविका दीदी एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
स्वास्थ्य मित्र के द्वारा जीविका हेल्प डेस्क का किया जाता है संचालन
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के नोडल अधिकारी हेमंत कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन व्यक्तियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की परिस्थिति विषम होती है. शहर उनके लिए बिल्कुल नई जगह होती है, जहां वो किसी को जानते तक नहीं हैं और बीमारी की वजह से काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं. इन परिस्थितियों में लोगों की सहायता के लिए बिहार के चिन्हित सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ‘जीविका हेल्प डेस्क’ संचालन की परिकल्पना की गई.
सबसे अच्छी बात है कि ‘जीविका हेल्प डेस्क’ का संचालन जीविका समूह से जुड़े संकुल संघ के प्रशिक्षितकर्मियों के द्वारा किया जाता है. संबंधित संस्थानों में संकुल संघ के द्वारा स्वास्थ्य मित्र की पदस्थापना की गई है. जो बीमार व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं अन्य तरह का सहयोग दिलाने का कार्य कर रही हैं.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी मदद
जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के द्वारा सुलभ इलाज में सहयोग करने के लिए कार्यरत स्वास्थ्य मित्र जूही कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुलभ इलाज में सहयोग करने के उद्देश्य से ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना की गई है. हमलोग संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के पास ले जाकर चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज करवाते हैं. बीते 15 नवंबर, 2022 से संचालित जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन दर्जनों लोगों को सहयोग किया जा रहा है. जिसका प्रतिफल यह हुआ है कि लगातार संख्या बढ़ती जा रही है.
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, उनके परिवार के अन्य सदस्यों सहित अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले सभी लोगों को सुबह के नौ बजे से शाम के पांच बजे तक बेहतर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में आवश्यक सहयोग किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar health department, Bihar News in hindi, Good news, Purnia news