होम /न्यूज /बिहार /पूर्णिया विश्वविद्यालय से PhD करने का रास्ता साफ, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पूर्णिया विश्वविद्यालय से PhD करने का रास्ता साफ, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Purnea University:पूर्णिया विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का रास्ता साफ हो गया है. इसके साथ विश्वविद्यालय की 12वीं एकेड ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: विक्रम कुमार झा

    पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब यहां से पीएचडी करने का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सह एकेडमिक काउंसिल के सचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में 12वीं विद्वत परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में आयोजित की गई. इस बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी.

    विद्वत परिषद के सचिव सह कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने पूर्व से निर्धारित कार्यसूची एवं अनुपूरक कार्यसूची सम्पुष्टि एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की. इसमें 12वीं विद्वत परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों की सम्पुष्टि एवं अनुमोदन, प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट के अध्यादेश पर विचार एवं अनुमोदन, अररिया कॉलेज, अररिया और मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में स्नातकोत्तर कक्षा में पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए महाविद्यालय से प्राप्त पद सृजन प्रस्ताव पर विचार एवं अनुमोदन, एलएलएम एवं स्ववित्तपोषित कोर्स की फीस वापसी पर विचार एवं अनुमोदन, सदन के समझ सम्पुष्टि एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया.

    शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 से स्नातक पाठ्यक्रम में सीबीएससी के क्रियान्वयन पर विचार
    अनुपूरक कार्यसूची क्रमशः शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 से स्नातक पाठ्यक्रम में सीबीएससी के क्रियान्वयन पर विचार किया गया. भीमराव अंबेडकर पीठ की स्थापना पर विचार, पीएचडी थीसिस के सत्यापन के लिए इन्फिलबनेट केंद्र से समझौता, अद्ववार्षिक/त्रैमासिक समाचार बुलेटिन प्रकाशित करने एवं नाम पर विचार, पैट, पीएचडी आदि वाह्य परीक्षकों की नियुक्ति के लिए कुलपति को अधिकृत करने पर विचार और नवबंर 2021 से अगस्त 2022 तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की प्रकाशित परीक्षाफल का अनुमोदन पर विचार किया गया. एमजेएम कॉलेज, सलमाड़ी में विज्ञान ओर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने पर विचार सभी सदस्यों के समक्ष सम्पुष्टि एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया. कुलपति ने विस्तार से सभी बिन्दुओं पर चर्चा की. सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई.

    Tags: Bihar News, Purnia news, University education

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें