सुप्रभा की पूरे बिहार में आई 9वीं रैंक.
रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. किसान की बेटी ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया है. सुप्रभा भारती बिहार बोर्ड टॉप टेन में शामिल है. सुप्रभा का 9वां रैंक आया है. उन्होंने बताया उन्हें ज्यादा खुशी नहीं है. मेहनत की लेकिन कम अंक आया है. बेहतर की उम्मीद थी. उन्होंने ट्यूशन के साथ स्कूली शिक्षा और सेल्फ स्टडी की. सुप्रभा भारती के पिता पंकज कुमार साह पेशे से किसान हैं और शिक्षक हैं. माता जीविका से जुड़ी है. सुप्रभा भारती ने अपनी मेहनत के दम पर मैट्रिक परीक्षा में सूबे में 9 वांरैंक लाकर पूर्णिया का मान बढ़ाया है.
टॉप 9 बनने पर ज्यादा नहीं खुशी, बनना है सिविल इंजीनियर
पूर्णिया के धमदाहा के महंथ मंगनी रामदास उच्च विद्यालय अमारी की छात्रा सुप्रभा भारती ने अपनी मेहनत के दम पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पूरे बिहार में 9 वीं रैंक लाकर टॉपर बनी हैं. सुप्रभा भारती ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया की. उन्हें इस परीक्षा में 9वीं रैंक से ज्यादा खुशी नहीं है. सुप्रभा के अनुसार वह इससे अधिक अंक लाना चाहती थी. वह पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहती हैं
पिता ने कहा बेटी को पूरा सहयोग, सफलता पर खुश हूं
सुप्रभा भारती के पिता पंकज कुमार साह पेशे से किसान और प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कहा उन्हें बहुत खुशी है. उनके बच्चे कुछ अच्छा करते हैं और वो अपने बच्चों को आगे भी पूरा सहयोग करेंगे. वहीं उनकी माता संगीता देवी जीविका में कार्य करती हैं. बेटी की सफलता पर उनकी मां ने भावुकता से बेटी को आशीर्वाद दिया. कहा बेटी ने नाम रोशन कर दिया है.
.
Tags: Bihar News, Purnia news