होम /न्यूज /बिहार /साइबर क्राइम: पूर्णिया में साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 32 हज़ार रुपए, लोन दिलाने के नाम पर दिया झांसा

साइबर क्राइम: पूर्णिया में साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 32 हज़ार रुपए, लोन दिलाने के नाम पर दिया झांसा

अनिल कुमार यादव बताते हैं कि उन्हें लोन दिलाने के नाम पर एक मोबाइल नंबर से काल आया था. जिसके बाद पीड़ित अनिल कुमार यादव ...अधिक पढ़ें

विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. लोग तेजी से डिजिटल युग में ठगी के शिकार हो रहें हैं. आपकी एक गलती से आपको बहुत नुकसान हो सकता है. पूर्णिया में भी एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है.जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार यादव लगभग ₹32000 के ठगी के शिकार हुए हैं.
जानकारी देते हुए पीड़ित अनिल कुमार यादव बताते हैं कि उन्हें लोन दिलाने के नाम पर एक मोबाइल नंबर से काल आया था. जिसके बाद पीड़ित अनिल कुमार यादव उनके झांसे में आ गए और साइबर अपराधियों के बताए हुए लिंक पर क्लिक कर दिया. क्लिक करते ही 3 बार में उसके केनरा बैंक अकाउंट के खाते से लगभग 31986 रुपए साइबर अपराधियों के द्वारा रुपये उड़ा लिया गया

फोन पर संपर्क करने पर नहीं मिला जवाब :
अवैध निकासी की घटना के बाद जिसके पीड़ित अपने पासबुक को लेकर बैक में खाता चेक करने गया तो खाते से और 32 हजार रुपये उड़ा लिए गये थे जिसके बाद पीड़ित अनिल कुमार यादव ने आए हुए उसी फोन नंबर पर कई बार फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन उससे फोन का कोई जवाब नहीं मिल पाया.

साइबर सेल में दिया आवेदन:
पीड़ित अनिल कुमार यादव परेशान होकर अपने खाते से गायब हुए राशि को लेकर केनरा बैंक में जाकर उन्होंने आवेदन दिया. तथा पूर्णिया के साइबर सेल में जाकर भी उन्होंने लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने एवं गायब रकम को लौटाने के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई.

Tags: Bihar News in hindi, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें