बिहार के पूर्णिया में हुए सड़क हादसे का बाद जलता टैंकर
पूर्णिया. गुरुवार का दिन पूर्णिया जिले के लिये हादसे का दिन रहा. जिले में आज अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए. दोपहर 3 बजे करीब सदर थाना के एनएच 31 बाईपास पर एक टैंक लॉरी और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई . टक्कर के बाद बाइक और पेट्रोल के टैंकलॉरी में भीषण आग लग गई और टैंकलोरी धू-धूकर जल उठी.
एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टैंक लॉरी बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटता रहा. इस हादसे में जलकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार भी इस हादसे में मर गया. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सदर एसडीपीओ ने कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि उनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. लेकिन शव पूरी तरह जलकर राख हो गई है.
इस हादसे के बाद एनएच 31 पर दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. एक घंटा की मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. फ़िलहाल एनएच को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले सदर थाना के शीशा बाड़ी में एनएच 57 पर बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और पुरुष की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. कस्बा थाना के काठ पुल पर भी एनएच 57 पर शर्मा ट्रैवल्स बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
इस हादसे में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर सरसी थाना के गढ़िया बलवा के पास कार पेड़ से टकरा गई जिसमें एक शख्स की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक पूरे परिवार के साथ जनेउ समारोह में जा रहा था. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news, Road accident
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश