पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने और जदयू से निष्कासन के करीब दो माह बीतने के बाद भी सीवान में अभी जीतन राम मांझी को हीं मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. जिला प्रशासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बतौर सीएम जीतन राम मांझी के होर्डिंग्स अभी भी कई सरकारी विद्यालयों पर टंगे हैं.
सूबे की राजनीति में पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जदयू के बीच खटास की आए दिन भले हीं लाख चर्चाएं हो रही हो, लेकिन सीवान में जिला प्रशासन द्वारा अभी भी राज्य का मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हीं बताया जा रहा है. इस बात का प्रमाण देखने को मिल रहा है सीवान शहर के ब्राजकिशोर हाई स्कूल,राजवंशी देवी कन्या उच्च विद्यालय और आर्य कन्या उच्च विद्यालय में, जहां सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जनहित में जारी संदेशो के होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
इन होर्डिंग्स में जीतन राम मांझी को राज्य का मुख्यमंत्री बताते हुए जनसंदेशों के साथ उनकी तस्वीर भी लगाई गई है.
इन विद्यालयों के परिसर में बतौर सीएम जीतन राम मांझी के लगे होर्डिंग्स और कटआउट्स के बारे में विद्यालयों की ओर से जहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिन्मेवारी कह पल्ला झाड़ा जा रहा है वहीं सीवान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इसके पीछे संवेदक की गलती बताते हैं.
सीवान डीपीआरओ दीनेश कुमार की माने तो ये होर्डिंग्स जीतन राम मांझी के सीएम काल के दौरान लगाए गए थे और नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने के बाद उन्हें हटाने का पूर्व में हीं संबंधित संवेदको को आदेश दिया जा चूका है लेकिन संवेदकों की भूल के कारण एकाध जगह ये होर्डिंग्स लगे रह गए हैं.
इन सरकारी विद्यालयों में लगे बतौर सीएम जीतन राम मांझी के होर्डिंग्स के नहीं हटाए जाने के पीछे विद्यालय प्रशासन और जनसंपर्क विभाग भले हीं अपनी-अपनी दलीले दे लेकिन इससे प्रशासन की लापरवाही और लालफीताशाही की बात उजागर हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 09, 2015, 20:53 IST