रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. रिटायरमेंट सरकारी नौकर के जीवन में बहुत भावुक क्षण होता है. इस दौरान वह ज्वॉइनिंग से लेकर अब तक की सारी घटनाओं को याद कर भावुक हो जाते हैं. पूर्णिया के जिला स्कूल में भी यह क्षण देखने को मिला. जहां सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने उपस्थित साथियों और छात्रों को कहा कि जिंदगी में कभी कुछ सीखने को मिले तो इसको जरुर इंप्लिमेंट करना. बता दें कि शिक्षक रमन कुमार सिंह की विदाई व सम्मान समारोह अयोजित हुआ.
बिना सीख इंसान को कुछ नहीं मिल पाता
पूर्णिया जिला स्कूल में आए सेवानिवृत्त शिक्षक रमन कुमार सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के 35 साल पूर्णिया में गुजारे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 1987 में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के रूप में अपना कदम रखा और बच्चों को शिक्षा दी. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूर्णिया के कई विद्यालयों में अपना योगदान दिया.
शिक्षा और शिक्षक एक दूसरे के पूरक
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षक एक दूसरे के पूरक होते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी रहकर उन्होंने कभी भी किसी चीज से हार नहीं मानी. इंसान को जिंदगी भर हर चीज को सीखने की जरूरत होती है. वहीं कोई भी इंसान परिपूर्ण नहीं है. इंसान इसी धरती पर आकर हर चीज की जांच, परख कर सीखता है. वहीं इंसानों को आखरी उम्र और अंतिम सांस तक सीखने की जरूरत है. लोग सीखते रहे तो उन्हें नई नई जानकारी मिलती है.
किसी भी चीज को निडर होकर सीखें
सेवानिवृत्त शिक्षक रमन कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को बहुत जानकारी दी. उन्होंने अपने विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप सीखने का प्रयास हर वक्त करें. किसी भी चीज को निडर होकर सीखें. साथ ही निडर होकर पढ़ाई करें. निडरता के साथ ही अगर आप सीखते हैं या पढ़ते हैं तो आपको अच्छी मंजिल अवश्य मिलेगी. छात्र छात्राओं को उन्होंने अपने देश में योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news