होम /न्यूज /बिहार /Good News: पूर्णिया में असमर्थ लोगों के बीच पहुंची डॉक्टरों की टीम, 140 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज 

Good News: पूर्णिया में असमर्थ लोगों के बीच पहुंची डॉक्टरों की टीम, 140 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज 

पूर्णिया में असमर्थ मरीजो को मुफ्त मिला डॉक्टरी सलाह के साथ मुफ्त दवाई

पूर्णिया में असमर्थ मरीजो को मुफ्त मिला डॉक्टरी सलाह के साथ मुफ्त दवाई

पूर्णिया के बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया.जिसमें 140 मरीजों को मुफ्त चिकि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. जिले के असमर्थ लोगों के बीच डॉक्टरों की टीम पहुंच जांच की.पूर्णिया के बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया. जिसमें 140 मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय सलाह के साथ मुफ्त में दवा दिया गया.जिसमें पूर्णिया के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने सभी असमर्थ मरीजो को जाँच कर दवाइयां दी. यह शिविर लगातर अंतराल पर फिर अयोजित होगी.

इन बीमारियों का हुआ मुफ्त इलाज

वही जानकारी देते हुए पूर्णिया के डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा आरोग्य भारती के तहत आज इसशिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों की सलाह के साथ साथ मुफ्त दवा दी गई. साथ ही साथ उन्होंने सभी मरीजों से कहा इसके अलावा जिन्हें आगेभी दवा और चिकित्सीय परामर्श की जरूरत हो तो बताएं.

आरोग्य भारती की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया

निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा का धर्म
शिविर में डाॅ संजीव कुमार ने बताया किशिविर वार्ड नंबर एक के मधुबनी कोलनी में किया गया. इसमें डाॅ संजीव कुमार, डाॅ अनुराधा सिन्हा एवं डाॅ.आकांक्षा एश्वर्या ने सभी को चिकित्सीय परामर्श दी. इसके साथ वहां पहूचे लोगो को आरोग्य भारती की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया.शिविर में आए मरीजों ने कहा कि हमलोग चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ हैं.

किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर फिर बुलाया

डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि सभी मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई है. बताया कि इस शिविर में पुरूष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे व बूढ़े भी पहुंचे. पूर्व से घोषित इस कार्यक्रम में आए मरीजों को उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी गई है.साथ ही दवाओं के विधिवत सेवन की जानकारी दी गई. किसी भी प्रकार के दिक्कत के लिए मरीजों को दुबारा आने की बात भी इस शिविर में बताई गई.वही इस निशुल्क सेवा शिविर आयोजन पर मौजूद अरूण कुमार सिंह, पप्पू कुमार, प्रणय कुमार, भानू ,न्नकु दास, सुजीत, विकास कुमार, बिकास कुमार, कुरी समीर ,शिबू गोस्वामी आदि अन्य लोगों की उपस्थित रही=

Tags: Bihar News, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें