पूर्णिया में मौसम ने बदली अचानक करवट
रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. बसंत पंचमी खत्म होते ही मौसम ने अचानक करवट बदल ली. जहां इससे पहले दिन में पहले गर्मी रहती थी, वही शुक्रवार सुबह से आसमान में कोहरे छाए हुए हैं. सुबह से ही धूप नहीं खिली है. मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.बता दें की पिछले 4 दिनों से मौसम का हाल तो काफी अच्छा रहा. वहीं मौसम में अच्छी गर्मी और तापमान भी लोगों को मिल पाया. लेकिन 26 जनवरी और सरस्वती पूजा की शुरुआत होते ही मौसम ने बीती रात से अचानक करवट ले ली.जगह जगह कोहरे भी लगा हुआ है.
अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने न्यूज़ 18 लोकल संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया की पिछले दो-तीन दिनों से मौसम तो ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन मौसम ने बसंत पंचमी की शुरुआत होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. जिसके बाद मौसम में ठंड की हल्की बढ़ोतरी और हवाओं में हल्की कनकनी महसूस हो रही है.बसंत पंचमी के पूर्णिया के मौसम का तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. साथ ही हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से दर्ज की गई.साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम ने अचानक करवट लिया. जिस कारण बादलों के घिरे रहने की भी आशंका है.
पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक बताते हैं
पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे बताते हैं की मौसम का तापमान 27 जनवरी को अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वही 28 जनवरी को मौसम का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही साथ 29 जनवरी को मौसम का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई जा रही है. 30 जनवरी को मौसम का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. 31 जनवरी को मौसम का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना जताई जा रही है. पूर्णिया के मौसम वैज्ञानिक बताते हैं हवा की रफ्तार भी 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news