केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच एक सप्ताह तक चलने वाले 'किसान जागरुक सप्ताह' का जश्न मनाया जाएगा. इस दौरान बिहार के किसानों को तीन कृषि कानूनों (Agriculture Law) के बारे में पार्टी की ओर से जानकारी दी जाएगी और कृषकों को शिक्षित किया जाएगा. किसानों के मुद्दे के साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर भी जमकर निशाना साधा.
सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट सत्र को 2-3 दिन कम करने की साजिश की जा रही थी. लेकिन जब हमने अपने विचार प्रस्तुत किए, तो सरकार को एक कदम पीछे लेना पड़ा. अब सरकार ने सत्र को लगभग 22 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
के घूमने और अधिकारियों को फोन करने पर सियासत गरमा गई है. जेडीयू ने तेजस्वी द्वारा अधिकारियों को फोन करने पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी अभी भी खुद को डिप्टी सीएम समझ रहे हैं. जनता ने चुनाव में नाकार दिया है उस झटके से बाहर नहीं निकल पा रहे है. लालू राज में शिक्षकों को वेतन तक नहीं मिलता था. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इस मसले पर कहा कि तेजस्वी यादव के संविदा शिक्षकों के समर्थन में जाने और अधिकारियों से फ़ोन पर बात करने के अंदाज से ऐसा लगता है कि प्री पोल सिंड्रोम के दायरे से बाहर निकलने को तैयार नहीं हो पा रहे हैं. चुनाव नतीजे आ गए हैं. बिहार में नीतीश कुमार की क़द काठी के कोई नेता नहीं है. समानांतर गतिविधियाँ चलाकर तेजस्वी यादव असफल कोशिश कर रहे हैं. यह नेता प्रतिपक्ष की मर्यादा के ख़िलाफ है.
वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ तेजस्वी बर्ताव को शर्मनाक बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में खुद को मालिक समझने से मुक्त होना चाहिए. यह व्यवहार ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि इसकी निंदा भी करते हैं. तेजस्वी के अंदाज पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए बिहार में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया. पार्टी के नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी अधिकारियों को हड़का रहे हैं और बिहार में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 21, 2021, 19:04 IST