सासाराम में मालगाड़ी के13 डब्बे पटरी से उतरे (News 18)
सासाराम. खबर रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से है, जहां करबंदिया तथा पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच तेंदुआ दुसाधि गांव के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के डाउन लाइन में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद माल ढुलाई वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन लाइन, दोनों पर परिचालन बाधित हो गया है. इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन के परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि माल गाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे. मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे लाइन से बिखर कर आसपास के गेहूं के खेतों में बिखर गए हैं तथा उसके कल पुर्जों के परखच्चे उड़ गए हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि शाम तक किसी तरह दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा.
रेलवे के चीफ जनरल मैनेजर पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 13 डिब्बे डिरेल हुए थे. चार या पांच क्षतिग्रस्त हुए हैं. कहा कि प्राथमिकता है अभी कि ट्रैक को फिट कर गाड़ी चलाई जाए. मालगाड़ी का जो परिचालन बंद है वो शुरू हो सके.
.
Tags: Bihar News, Sasaram news, Train accident
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन