होम /न्यूज /बिहार /बिहार: रोहतास जिले का एक ऐसा प्रखंड, जहां के 5 नेता विधायक बने, एक हीं गांव से दो MLA

बिहार: रोहतास जिले का एक ऐसा प्रखंड, जहां के 5 नेता विधायक बने, एक हीं गांव से दो MLA

कुशवाहा जाति से आने वाले फतेह बहादुर महज 464 मतों से विजयी घोषित किये गये थे. (सांकेतिक फोटो)

कुशवाहा जाति से आने वाले फतेह बहादुर महज 464 मतों से विजयी घोषित किये गये थे. (सांकेतिक फोटो)

कोचस के गांव ओझवलिया निवासी ऋषि कुमार ( Rishi Kumar) ने औरंगाबाद जिले के ओबरा सीट से जीत दर्ज की है. ऋषि राजद की वरिष्ठ ...अधिक पढ़ें

रोहतास. ऐसे वक्त में, जब उम्मीदवारों के बाहरी और स्थानीय होने का सवाल चुनाव के दौरान मुद्दा बनता हो, वहीं रोहतास (Rohtas) के एक ही प्रखंड के पांच लोग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनकर बिहार विधानसभा में पहुंचे हैं. खास बात ये है कि विजयी विधायकों में दो एक हीं गांव के हैं और दूसरी खासियत यह है कि पांचों विधायक महागठबंधन की टिकट पर चुनाव जीते हैं. तीसरी विशेषता यह है कि पांचों पहली बार जीतकर विधायक बने हैं. दरअसल, रोहतास में एक प्रखंड कोचस (Kochas है. आरा से मोहनिया (Ara to Mohania) जाने वाली एनएच-30 पर बसा कोचस प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के गांवों का बाजार भी है. विधानसभा की दृष्टि से यह करगहर विधानसभा (Karahgar Assembly Segment) का हिस्सा है, जो नये परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया.

कोचस के पांच पुत्र बने विधायक
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) कोचस वासियों के लिए सुखद समाचार लेकर आया है. इस प्रखंड के पांच पुत्र अलग-अलग क्षेत्रों से जीतकर इसबार विधानसभा पहुंचे हैं. करगहर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की टिकट पर चुनाव जीतने वाले संतोष मिश्रा (Santosh Mishra) कोचस ब्लॉक के सोहसा गांव (Sohsa Village) निवासी हैं. वे अपने समय के दिग्गज कांग्रेसी नेता और बिहार के मंत्री रहे पंडित गिरीश नारायण मिश्र ( Pt Girish Narayan Mishra) के एकलौते पुत्र हैं. गिरीश बाबा के नाम से चर्चित इनके पिता स्व. जगन्नाथ मिश्र (Jagannath Mishra) के बेहद खास थे. रोहतास ही नहीं पूरे शाहाबाद में कभी गिरीश मिश्र की तूती बोलती थी. उनके ही पुत्र संतोष मिश्रा पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने जेडीयू (JDU) प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को मात देकर विजय का परचम लहराया.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह के बेटे हैं
कोचस के गांव ओझवलिया निवासी ऋषि कुमार ( Rishi Kumar) ने औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के ओबरा सीट ( Obra Seat) से जीत दर्ज की है. ऋषि राजद की वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह (Kanti Singh) के बेटे हैं. पहली बार राजद ने ऋर्षि को प्रत्याशी बनाया और वे जीतकर विधानसभा पहुंच गये हैं.

मुरारी गौतम विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं
रोहतास जिले की चेनारी सुरक्षित सीट (Chenari Reserve Constituency) से कांग्रेस की टिकट पर विजयश्री हासिल करने वाले मुरारी प्रसाद गौतम (Murari Prasad Gautam) कोचस प्रखंड के एकौनी (Ekauni) ग्राम के निवासी हैं. इन्होंने जेडीयू के सीटिंग विधायक ललन पासवान को करारी शिकस्त दी. गौतम के पिता स्व. महेन्द्र राम मुखिया रहे थे और कभी कांग्रेस की टिकट पर चेनारी से किस्मत आजमायी थी. लेकिन तब भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया था. अब उसी क्षेत्र से उसी पार्टी से उनके पुत्र मुरारी गौतम विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं.

कोचस बस पड़ाव के समीप घर बनाकर रहते हैं
दिनारा विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव जीतने वाले विजय कुमार मंडल (Vijay Kumar Mandal) का भी संबंध कोचस प्रखंड से है. ये ओझवलिया (Ojhawalia ) गांव के मूल निवासी हैं, जिस गांव से राजद नेत्री कांति सिंह का संबंध है. मंडल फिलहाल कोचस बस पड़ाव के समीप घर बनाकर रहते हैं.

" isDesktop="true" id="3340427" >

464 मतों से विजयी घोषित किये गये
कोचस प्रखंड में एक गांव है इंदौर ( Indore) है. यहां के निवासी फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) ने इसबार रोहतास जिले के ही डेहरी विधानसभा सीट (Dehri Assembly Constituency) से जीत का परचम लहराया है. फतेह बहादुर भी राजद के प्रत्याशी थे और उन्होंने बीजेपी के सीटिंग विधायक सत्यनारायण यादव (Satya narayan Yadav) को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. कुशवाहा जाति से आने वाले फतेह बहादुर महज 464 मतों से विजयी घोषित किये गये.

Tags: Bihar assembly elections 2020, Bihar News, Congress, Congress MLA, RJD, Sasaram

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें