होम /न्यूज /बिहार /गजब! मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस! 14 करोड़ का आयकर रिटर्न बकाया, पूरा गांव भौचक्का

गजब! मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस! 14 करोड़ का आयकर रिटर्न बकाया, पूरा गांव भौचक्का

आयकर विभाग ने मजदूर को भेजा नोटिस (News18 Hindi)

आयकर विभाग ने मजदूर को भेजा नोटिस (News18 Hindi)

Bihar News: सासाराम में एक मजदूर इनकम टैक्स के नोटिस को लेकर परेशान है. इस नोटिस में उसे लगभग 14 करोड़ आयकर रिटर्न नहीं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सासाराम में एक मजदूर को इनकम टैक्स का नोटिस
मजदूर के नाम 14 करोड़ आयकर रिटर्न नहीं भरने का नोटिस

रोहतास: बिहार के सासाराम में एक मजदूर इनकम टैक्स के नोटिस को लेकर परेशान है. इस नोटिस में उसे लगभग 14 करोड़ आयकर रिटर्न नहीं भरने का दोषी ठहराया गया है. यह मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया.

यह मामला करगहर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाला मनोज यादव पेशे से मौसमी मजदूर है. वह मजदूरी करने के लिए बीच-बीच में दिल्ली और हरियाणा आता जाता रहता है. दो दिन पहले उसके घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची तथा उन्हें नोटिस दिया गया कि उसके नाम पर कई कंपनियां चल रही हैं. जिस पर लगभग 14 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न बकाया है. अगर उसे जमा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. यह नोटिस मिलते ही मनोज तथा उसके परिजन परेशान हो गए.

सुशील मोदी बोले- तेजस्वी को बनाए सीएम! जहरीली शराब पीने वालों की मौत रुक जाएगी

मनोज का कहना है कि दिल्ली तथा हरियाणा में जब वह काम के सिलसिले में जाता है तो उसका आधार कार्ड एवं पैन कार्ड ठेकेदारों द्वारा ले लिया जाता है, जिसमें उन्हीं लोगों द्वारा कुछ गड़बड़ी की गई होगी. रोज कमाने और खाने वाले मजदूर मनोज यादव को समझ में भी नहीं आ रहा है कि यह सब क्या है? वहीं, उसके परिजन भी हताश हैं.

बता दें कि पिछले कई सालों से मनोज यादव साल में 8 महीना पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में छोटी-मोटी मजदूरी करके 10 से 15 हजार रुपये मासिक कमाता है. गांव में धान की कटनी-रोपनी के समय मजदूरी करने गांव चला जाता है. ऐसे में सवाल यह है कि एक मजदूर पर करोड़ों रुपये का इनकम टैक्स कैसे लाद दिया गया. प्रथम दृश्यता यह मामला फर्जी लगता है, जो किसी ने मनोज यादव के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का मिस-यूज किया है.

Tags: Bihar News, Income tax notice, Sasaram news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें