होम /न्यूज /बिहार /Bihar: दंगे के बाद बम ब्लास्ट और फायरिंग से दहले सासाराम-नालंदा, 5 घायलों की हालत गंभीर, उपद्रवी बेकाबू...प्रशासन विफल!

Bihar: दंगे के बाद बम ब्लास्ट और फायरिंग से दहले सासाराम-नालंदा, 5 घायलों की हालत गंभीर, उपद्रवी बेकाबू...प्रशासन विफल!

बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में उपद्रवियों का हंगामा जारी है.

बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में उपद्रवियों का हंगामा जारी है.

Sasaram Violence: सासाराम के सहजुमा मोहल्ला मोहल्ले में शनिवार रात को बम ब्लास्ट (Bomb Blast In Sasaram) हो गया, जिसमें ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सासाराम में ब्लास्ट तो नालंदा में फायरिंग, बिहार में बवाल जारी
उपद्रवियों के हंगामे से दहला सासाराम और नालंदा
DM-SP कर रहे कैंप, फिर भी उपद्रवी कर रहे हंगामा

इनपुट- अभिषेक कुमार 

रोहतास/नालंदा. बिहार के सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Violence) में पिछले तीन दिनों से जारी बवाल अब तक शांत नहीं हुआ है. सासाराम में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ दंगा और हंगामा अब भी जारी है. उपद्रवी अलग-अलग इलाके में पत्थरबाजी और हुड़दंग कर रहे हैं. इसी बीच सासाराम के सहजुमा मोहल्ला मोहल्ले में शनिवार रात को बम ब्लास्ट (Bomb Blast In Sasaram) हो गया, जिसमें 6 लोगो घायल हो गए. वहीं नालंदा के बिहारशरीफ में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक को गोली भी लग गयी है. फायरिंग की इस घटना में दो पुलिसकर्मी और आम नागरिक को भी गोली लगी है.

सासाराम बम ब्लास्ट को लेकर बताया जा रहा है कि शेरगंज इलाके के सहजुमा मोहल्ला में बम बनाया जा रहा था. इसी दौरान वहां बम फट गया जिससे 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सिविल सर्जन केएम तिवारी ने बताया कि घायलों में से 4 लोगों की स्थिति काफी गंभीर है. सभी घायलों को को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार बम ब्लास्ट में घायल एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद सभी का सासाराम में प्राथमिक उपचार कर उन्हें  बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.

DM-SP कर रहे कैंप, फिर भी उपद्रवियों का बवाल जारी 

बम ब्लास्ट की घटना के बाद ही से मौके पर जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनय तिवारी कैंप कर रहे हैं. इलाके में भारी पुलिस बल बुलाया गया है. हालांकि प्रशासन टीम की निगरानी के बाद भी सासाराम के कुछ इलाकों में उपद्रव जारी है. बताया जा रहा है कि सहजुमा मोहल्ला शेरगंज के घर में बम बनाया जा रहा है. जहां ब्लास्ट हुआ वहां एक मस्जिद भी था. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि किसी ने बम ब्लास्ट जानबूझकर नहीं किया है, कहीं पर बम बनाकर रखा गया था, वही बम फट गया है. घटनास्थल के पास एक स्कूटी बरामद की गयी है.

Bihar Violence: सासाराम में रात भर होता रहा बवाल, घर जलाया, दुकानों पर भी हमला, धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन

बता दें, बिहार के सासाराम में बीते 48 घंटे से भी अधिक समय से दो पक्षों के बीच बवाल जारी है. शुक्रवार रात भी अलग-अलग इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की गई. दरअसल सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया, जिसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा और दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं पूरे रोहतास जिले में धारा 144 (Section- 144 Imposed) लागू कर दिया गया है. वहीं आज रविवार को सासाराम में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को भी रद्द कर दिया गया है.

Tags: Bihar News, Rohtas Nagar, Sasaram news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें