चिराग पासवान ने कहा कि आज शराब बेचकर माफिया मौज कर रहे हैं और गरीब जहरीली शराब पीकर रोज मर रहे है.
रोहतास. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के नेता तथा जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) शनिवार को रोहतास (Rohtas) जिला के शिवसागर (Shivsagar) पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद दरोगा बिजेंदर पासवान के मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शराबबंदी नीति पर हमला किया तथा कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन में कहते हैं कि जो शराब पिएगा, वह मरेगा. लेकिन जो शराब पिलाएगा, वह क्या मौज करेगा?
उन्होंने कहा कि बिहार में आज जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से लोग मर रहे हैं. वहीं शराब पिलाने वाले मौज कर रहे हैं. उन्होंने समाधान यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास लाठी के अलावा कोई ‘समाधान’ नहीं है. आज समस्या का समाधान के लिए जब भी कोई सड़क पर उतरता है, तो सीएम उसका समाधान लाठी से खोजते हैं. शिक्षक से लेकर छात्रों तक की सड़क पर पिटाई होती है“` तो नीतीश कुमार समाधान करने निकले हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जो उनके दुख-सुख में साथ रहे. उनके साथ जनता को रहना चाहिए. सरकार के लाठी का जवाब वोट की चोट से देने की जरूरत है.
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जब नीतीश कुमार आज कल घूम-घूम कर समस्याओं के समाधान की बात करते हैं. लेकिन उनके अधिकारी उन तक समस्याओं को पहुंचने ही नहीं देते हैं. यही कारण है कि वह लोगों से कम मिल रहे हैं और अधिकारियों से ही मिलकर अपनी यात्रा को पूरा कर रहे हैं. जबकि उनके इस तरह के किसी यात्रा का कोई मायने नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि आज शराब बेचकर माफिया मौज कर रहे हैं और गरीब जहरीली शराब पीकर रोज मर रहे है. बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं होगा जहां बड़े-बड़े शराब माफिया जड़ नहीं जमा लिए हो. हर जिला में शराब कारोबारियों का नेक्सेस तैयार हो गया है. जो मौज कर रहे और उनके द्वारा बेचे जा रहे जहरीली शराब पीकर बिहार के लोग मर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Nitish kumar