होम /न्यूज /बिहार /रामनवमी जुलूस के बाद दंगों की आग में झुलसा सासाराम, बम फेंके घर जलाये, इंटरनेट बंद

रामनवमी जुलूस के बाद दंगों की आग में झुलसा सासाराम, बम फेंके घर जलाये, इंटरनेट बंद

बिहार के सासाराम में हुई हिंसा की तस्वीरें

बिहार के सासाराम में हुई हिंसा की तस्वीरें

Communal Riot At Sasaram: रामनवमी के जुलूस के बाद गुरुवार की देर रात घर लौट रहे लोगों के साथ दूसरे समुदाय के लोगों ने म ...अधिक पढ़ें

रोहतास. सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ है. शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा और दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट को अगले आदेश तक इलाके में बंद कर दिया गया है. स्थिति की भयावहता को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के बाद देर रात लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई थी तथा कुछ मंदिरों पर पथराव भी हुए थे. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से दूसरा पक्ष गोलबंद हो गया और प्रतिकार करने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते सासाराम के सहजलाल इलाके में दोनों पक्ष के बीच पथराव शुरू हो गया.

बताया जाता है कि इस दौरान बम भी फोड़े गए. साथ ही तीन घरों में आग लगा दिया गया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार दल बल के साथ मौके पर बने रहे. उपद्रव में कई लोगों को घायल होने की सूचना है. कुछ लोगों को सासाराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सासाराम के एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सीमांत कुमार मंडल का सिर फट गया. उन्हें सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. दोपहर के बाद इलाके में तनाव बढ़ता गया. देखते ही देखते सासाराम के बस्ती मोर, चौखंडी, आदमखानी, सोना पट्टी आदि इलाके में पथराव शुरू हो. पूरे शहर में धारा 144 लगाने के बाद पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

रामनवमी की रात से ही था तनाव

बता दें कि कल यानी गुरुवार की रात जब रामनवमी के जुलूस समाप्त हो गई और देर रात जुलूस में शामिल लोग अपने-अपने इलाके मोहल्ले में लौटने लगे. उसी दौरान कई मोहल्लों में दो समुदाय के बीच झड़प एवं तनाव की खबरें आने लगी थी. सुबह तक मामला शांत हो गया था. लेकिन शुक्रवार के दोपहर होते-होते पूरे शहर में तनाव व्याप्त हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

डीआईजी नवीन चंद्र झा पहुंचे मौके पर

क्योंकि सुबह से ही डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत दिन भर मौके पर बने रहे एवं स्थिति को नियंत्रण करने में लगे रहे लेकिन एक मोहल्ले में स्थिति नियंत्रण होती तो दूसरे मोहल्ले से उपद्रव की खबर आने लगती जिस कारण लगातार परेशानी बढ़ती गई. अंत में शाम में डीआईजी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने कई निर्देश दिए. बातचीत में उन्होंने News18 को बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

कई पुलिसकर्मी और लोग हुए हैं घायल

बता दें कि इस पथराव में सासाराम के सदर एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सीमांत कुमार मंडल का सिर फट गया. साथ ही कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है वही कई उपद्रवियों गोभी चोट लगने की सूचना है. वही रात में एक महिला को भी गंभीर चोट लगी है. घायल पुलिस के जवान को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जबकि उपद्रवी तत्व अलग-अलग इलाज करा रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

Tags: Bihar News, Communal Riot, Sasaram news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें