नहर में पलटी दूध से लदी पिकअप वैन (News18 Hindi)
रोहतास. रोहतास जिला के कोचस भानस ओपी के कटियारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक शराब लदी बोलेरो गाड़ी तथा दूध से लदी पिकअप वैन में टक्कर हो गई. जिसके बाद पिकअप वैन चालक के मंजीत पाल की मौत हो गई. मृतक मंजीत पाल बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव का निवासी था.
बताया जाता है कि इस घटना के बाद बोलेरो पर शराब ले जा रहे धंधेबाजों ने अपने लोगों को घटनास्थल पर बुलाया तथा बोलेरो पर लदे शराब को भी लेकर भाग गए. शोर-शराबा होने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक धंधेबाज फरार हो गए. वहीं बोलेरो गाड़ी में अभी भी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है. इसके बाद दूध से लदे पिकअप वैन के चालक का परिवार मौके पर पहुंचा.
लोगों का आरोप
इन लोगों का आरोप है कि दूध लदे पिकअप वैन में पीछे से टक्कर मारी गई है. संभवत: बाद में शराब के धंधेबाजों ने ही मारपीट कर पिकअप के चालक मनजीत की हत्या कर दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है. वहीं दूसरी ओर शराब तथा दूधवाले की गाड़ी के टक्कर की इलाके में चर्चा हो रही है.
शराब की मच गई लूट
सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले धंधेबाज बोलेरो में से शराब के कार्टून तथा बोतलों को दूसरी गाड़ी में अनलोड कर लेकर चले गए. बताया जाता है कि बचा हुआ शराब कुछ ग्रामीणों ने भी लूट लिया. वहीं पुलिस को मौके से शराब की बोतल बरामद हुई है, और आसपास शराब की बोतले तथा दूध का कंटेनर बिखरा पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Road accident, Sasaram news