होम /न्यूज /बिहार /शराब और दूध की गाड़ी में टक्कर, दूध की गाड़ी के ड्राइवर को मरता छोड़ शराब लेकर भागे धंधेबाज

शराब और दूध की गाड़ी में टक्कर, दूध की गाड़ी के ड्राइवर को मरता छोड़ शराब लेकर भागे धंधेबाज

नहर में पलटी दूध से लदी पिकअप वैन  (News18 Hindi)

नहर में पलटी दूध से लदी पिकअप वैन (News18 Hindi)

Bihar News: रोहतास में शराब लदी बोलेरो गाड़ी ने आगे चल रही दूध लदी पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दूध लदी गाड़ी न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शराब लदी बोलेरो गाड़ी तथा दूध से लदी पिकअप वैन में टक्कर.
घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर मंजीत पाल की मौके पर मौत.

रोहतास. रोहतास जिला के कोचस भानस ओपी के कटियारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक शराब लदी बोलेरो गाड़ी तथा दूध से लदी पिकअप वैन में टक्कर हो गई. जिसके बाद पिकअप वैन चालक के मंजीत पाल की मौत हो गई. मृतक मंजीत पाल बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव का निवासी था.

बताया जाता है कि इस घटना के बाद बोलेरो पर शराब ले जा रहे धंधेबाजों ने अपने लोगों को घटनास्थल पर बुलाया तथा बोलेरो पर लदे शराब को भी लेकर भाग गए. शोर-शराबा होने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक धंधेबाज फरार हो गए. वहीं बोलेरो गाड़ी में अभी भी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है. इसके बाद दूध से लदे पिकअप वैन के चालक का परिवार मौके पर पहुंचा.

JDU MLC राधाचरण साह उर्फ सेठजी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, करीबियों के घर भी रेड, जानें मामला

लोगों का आरोप
इन लोगों का आरोप है कि दूध लदे पिकअप वैन में पीछे से टक्कर मारी गई है. संभवत: बाद में शराब के धंधेबाजों ने ही मारपीट कर पिकअप के चालक मनजीत की हत्या कर दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है. वहीं दूसरी ओर शराब तथा दूधवाले की गाड़ी के टक्कर की इलाके में चर्चा हो रही है.

शराब की मच गई लूट
सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले धंधेबाज बोलेरो में से शराब के कार्टून तथा बोतलों को दूसरी गाड़ी में अनलोड कर लेकर चले गए. बताया जाता है कि बचा हुआ शराब कुछ ग्रामीणों ने भी लूट लिया. वहीं पुलिस को मौके से शराब की बोतल बरामद हुई है, और आसपास शराब की बोतले तथा दूध का कंटेनर बिखरा पड़ा है.

Tags: Bihar News, Road accident, Sasaram news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें