होम /न्यूज /बिहार /तेजस्वी यादव मार्च में बनेंगे बिहार CM, होली बाद नीतीश कुमार सौंपेंगे अपनी कुर्सी, राजद विधायक के दावे से सियासी हलचल

तेजस्वी यादव मार्च में बनेंगे बिहार CM, होली बाद नीतीश कुमार सौंपेंगे अपनी कुर्सी, राजद विधायक के दावे से सियासी हलचल

Patna News: राजद विधायक विजय मंडल ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव मार्च में बिहार के सीएम बन जाएंगे.

Patna News: राजद विधायक विजय मंडल ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव मार्च में बिहार के सीएम बन जाएंगे.

Bihar Politics: दिनारा के राष्ट्रीय जनता दल विधायक विजय कुमार मंडल ने दावा किया है कि अगले महीने यानी मार्च में डिप्टी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजद विधायक विजय मंडल के दावे से बिहार की सियासत में बढ़ी हलचल.
तेजस्वी यादव को जल्द बिहार का नेतृत्व सौंपेंगे नीतीश कुमार-RJD MLA.
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि इसका फैसला 2025 चुनाव में होगा.

पटना/सासाराम. बिहार में महागठबंधन की सरकार (Grand Alliance Government) है और वर्तमान में इसके मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं. लेकिन, आरजेडी विधायक विजय मंडल (RJD MLA Vijay Mandal) ने यह दावा किया है कि इस होली के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. आरजेडी की ओर यह दावा तब किया गया है, जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने तेजस्वी यादव को 2025 के विधान सभा चुनाव में भी सीएम पद का उम्मीदवार बनाने को भविष्य की बात बताते हुए कहा है कि अभी यह तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बयान के बाद आरजेडी-जेडीयू में खिंचाव और नाराजगी बढ़ गई है.

दिनारा के राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने दावा किया है कि अगले महीने यानी मार्च में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार की कमान संभाल लेंगे. उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फागुन महीने के बाद मार्च महीना में सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को प्रभार सौंप देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि राजद के लोग चाहते हैं कि 2025 तो अभी दूर है, अगले महीना ही तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनें और सीएम नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री के लिए आगे आएं. राष्ट्रीय जनता दल उनके साथ है.

कांग्रेस पर शक नहीं, नीतीश पर पूरा भरोसा
विजय मंडल ने कहा कि कांग्रेस पर उन्हें कोई शक नहीं है और नीतीश कुमार पर भी पूरा भरोसा है. सीएम नीतीश ने वादा किया है कि वह आने वाले समय में तेजस्वी को बिहार का प्रभार सौंप देंगे. उन्हें विश्वास है कि सीएम नीतीश कुमार अपना वादा जरूर निभाएंगे.

क्या कहा था जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने
बता दें जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बयान में स्पष्ट कर दिया कि 2025 में तेजस्वी यादव के सीएम बनने अभी चर्चा करना उचित नहीं है. उस समय की बात 2025 में ही होगी, वहीं दूसरी ओर राजद विधायक का यह बयान मायने रखता है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार
विजय मंडल के बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद जदयू पहले से ही अपने साख बचाने में लगी है. ऐसे में राजद विधायक विजय मंडल का बयान कई मायने रखता है. विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो कमिटमेंट किया है, उसे जरूर पूरा करेंगे.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalan Singh, Tejaswi yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें